बार्सिलोना का एंटोइन ग्रीज़मैंन को खरीदने में दिलचस्पी देखते हुए लुइस सुआरेज़ ने क्लब छोड़ने का मन बना लिया है। बार्सिलोना के स्टार खिलाड़ी ने साफ़ तौर पर क्लब को कह दिया है कि अगर कोई नया स्ट्राइकर आता है तो वह क्लब छोड़ देंगे। दरअसल, लुइस सुआरेज खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। जिसकी वजह से क्लब एक नए स्ट्राइकर की खोज में है। पिछले कई दिनों से ग्रीज़मैन का नाम बार्सिलोना के साथ जोड़ा रहा है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर अभी तक दोनों क्लब की ओर से कोई बयान नहीं आया है।
गौर हो, सुआरेज को फ़िलहाल चोट की वजह से भी काफी परेशान हैं। अगस्त में रियल मैड्रिड के खिलाफ उन्हें घुटने में चोट लगी थी। जिसके बाद से उनके फॉर्म में काफी गिरावट आई है। उधर, ग्रीजमैन के क्लब में आने की वजह से भी सुआरेज काफी चिढ़े हुए हैं। चूंकि, साल 2014 से अब तक सुआरेज टीम के अहम खिलाड़ी रहे हैं। उन्हें बार्सिलोना ने लिवरपूल से खरीदा था। क्लब के साथ जुड़ने के बाद सुआरेज ने बार्सिलोना को ट्रेबल जिताया। साथ ही युवेंटस के खिलाफ फाइनल में उन्होंने शानदार गोल भी दागा था।
हालांकि उनकी बढ़ती उम्र को देखते हुए बार्सिलोना उनकी जगह किसी युवा खिलाड़ी को लाना चाहता है। बार्सिलोना की निगाह में युवेंटस के पाउलो डिबाला और पेरिस सेंट जर्मन के एडिसन कवानी भी हैं। लेकिन ग्रीज़मन बार्सिलोना की पहली पंसद हैं।
स्पेनिश आउटलेट डॉन बालोन का दावा है कि सुआरेज़ ने क्लब चीफ से कह दिया है कि यदि कोई खिलाड़ी साइन किया जाता है तो वह क्लब छोड़ देंगे। हालांकि क्लब प्रेसीडेंट जोसेप मरिया बर्टमेयु इस बात से चिंतित नही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका मानना है कि सुआरेज़ की उम्र को देखते हुए क्लब उन्हें कोई नया ऑफर नहीं देना चाहेगा। इस हिसाब से सुआरेज़ के पास दूसरे स्ट्राइकर के साथ जोड़ी बनाने के अलावा कोई उपाय नहीं होगा।