पूर्व दिग्गज फुटबॉलर रियान गिग्स ने मैनचेस्टर यूनाइटेड को लेकर बड़ी बात कही है। गिग्स का मानना है कि अगले सीजन यूनाइटेड प्रीमियर लीग खिताब अपने नाम कर सकती है। साथ ही मैनचेस्टर यूनाइटेड को ये खिताब जिताने में पॉल पोग्बा की अहम भूमिका होगी। इसके अलावा रियान गिग्स ने माना है कि रेड डेविल्स के पास टाइटल जीतने की हर क्वॉलिटी मौजूद है। लेकिन उन्होंने टीम के अटैकिंग खेमे पर भी कुछ सवाल उठाए हैं।
गिग्स ने अपने बयान में कहा, “यूनाइटेड के पास पेस है, गोल है, अनुभव है और उनकी फॉरवर्ड लाइन बेहद शानदार है। मैं इतना यकीन के साथ कह सकता हूं कि टीम की फॉरवर्ड लाइन मैनचेस्टर सिटी के बराबर है। बस खेलने के स्टाइल में थोड़ा फर्क है। सिटी के लिए केविन डी ब्रुने और डेविड सिल्वा फ्रंट-थ्री की लगातार मदद करते हैं। जबकि ये जिम्मेदारी यूनाइटेड के लिए पॉल पोग्बा उठा सकते हैं। नेमान्या मैटिच थोड़े डिफेंसिव हैं।”
Ryan Giggs believes Manchester United can win the Premier League next season, and he’s picked out the man who can help them do it: https://t.co/szohBp9LWR pic.twitter.com/lm0ruxKQxY
— ESPN FC (@ESPNFC) February 7, 2018
इसके अलावा रियान गिग्स ने आगे कहा, “पॉल पोग्बा ने एवर्टन के खिलाफ पिछले महीने शानदार खेल दिखाया था। इसलिए उन्हें थ्री-मैन मिडफ़ील्ड में खेलना चाहिए। वह मैटिच के लेफ्ट पर थे। इस पोजीशन पर वह युवेंटस में खेला करते थे। एंडर हरेरा ने राइट पर खेला था। जब वह मिडफील्ड-थ्री के लेफ्ट में होते हैं तो हरेरा बेहतर प्रदर्शन करते हैं। वह बॉल के शानदार क्रॉसर हैं और मुझे नहीं लगता कि वह सेंट्रल क्षेत्र में डिफेंसिव रणनीति काम कर सकता है।”
आपको बता दें, रियान गिग्स को मैनचेस्टर यूनाइटेड में 24 साल खेलने का अनुभव है। गिग्स की काबिलियत को सर एलेक्स फर्ग्युसन ने परखा था। यूं कह सकते हैं कि गिग्स को एक बेहतर फुटबॉलर बनाने में एलेक्स फर्ग्युसन का बड़ा हाथ है। रियान गिग्स ने मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए तकरीबन 672 मैच खेले, जिसमें उनके नाम 114 गोल है।
गिग्स ने यूनाइटेड के माहौल पर जिक्र करते हुए कहा, “मैनचेस्टर यूनाइटेड के दुनिया भर में फैंस मौजूद हैं। यहां आपके पास 75,000 फैंस होते हैं और काफी फैंस रेगुलर नहीं होते। उन्हें टीम को सपोर्ट करने के लिए मसालेदार चीजों की तलाश होती है। जबकि विदेशों के फैंस अलग होते हैं। वह हर हाल पर टीम को सपोर्ट करते हैं।”