दुनिया के सबसे महँगे फुटबॉलर और मैनचेस्टर युनाइटेड के स्टार खिलाड़ी पॉल पोग्बा की चोट ने टीम को परेशानी में डाल दिया है। मैनचेस्टर यूनाइटेड की टीम ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए यूरोपा लीग के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है , लेकिन वह अपने सबसे महंगे खिलाड़ी पॉल पोग्बा की चोट को लेकर चिंता में डूबी हुई है। युनाइटेड ने गुरुवार देर रात खेले गए टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल के दूसरे चरण में रुस्तोव को 1-0 से मात दी थी, वहीं दोनों टीमों के बीच पहले चरण का मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों चरणों के औसतन परिणाम 2-1 के तहत युनाइटेड ने जीत हासिल कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है।
टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाली युनाइटेड हालांकि अपनी जीत से खास खुशी नहीं हो रही है, क्योंकि टीम के मिडफील्डर को दूसरे चरण के दौरान मांस-पेशियों में खिंचाव की शिकायत हुई थी और इस कारण उनके स्थान पर मारोआने फेलानी को मैदान पर उतारा गया था।
मैच के हीरो जुआन माटा रहे। माटा ने 70वें मिनट में एकमात्र गोल दागकर यूनाइटेड क्लब को जीत दिलाई।
युनाइटेड क्लब के कोच जोस मोरिन्हो ने मैच के बाद कहा, “मुकाबले के दौरान टीम का प्रदर्शन शानदार रहा। लेकिन पोग्बा का चोटिल होना टीम के लिए बुरी ख़बर है। पोग्बा तीन सप्ताह तक ग्राउंड के बाहर रह सकते हैं।“