ट्रांसफर के इस सीजन में पिछले कुछ दिनों से नेमार के ट्रांसफर को लेकर अफवाहें ज़ोरों पर थी। खबर थी कि पेरिस सेंट जर्मेन फुटबॉल क्लब ने नेमार को 250 मिलियन यूरो खर्च कर इस स्टार खिलाड़ी को अपने क्लब में ले रही है। लेकिन फिलहाल इस ट्रांसफर पर विराम चिह्न लग गया है लेकिन अफवाहों का बाज़ार अब भी गर्म है। इस बार अफवाह उड़ रही है कि स्पेनिश क्लब रियाल मैड्रिड ने 180 मिलियन यूरो की बड़ी रकम खर्च किलियन एमबाप्पे खरीद रही है।
BREAKING:@RealMadrid are understood to have reached an €180m agreement with Monaco for Kylian Mbappe.
DETAILS: https://t.co/l7wczAiJcS pic.twitter.com/nC2WzFoPvN
— MARCA in English (@MARCAinENGLISH) 25 जुलाई 2017
स्पेनिश आउटलेट मार्का के अनुसार, “रियाल मैड्रिड के प्रेसीडेंट फ्लोरेन्टीनो पेरेज और जनरल डायरेक्टर एंजेल सांचेज के बीच साथ हुई मीटिंग के बाद रियल मैड्रिड की तरफ से इस डील पर मुहर लग चुकी है।” मार्का के मुताबिक़, रियाल मैड्रिड के मैनेजर जिनेदिन जिदाने और किलियन एमबाप्पे के बीच बात हो गई है और जिदाने इस 18 वर्षीय खिलाड़ी को मनाने में कामयाब भी हो गए।
BREAKING::Monaco tell Sky Sports News they have not agreed a deal to sell Kylian Mbappe to Real Madrid for £160m pic.twitter.com/DMTgUQeuEL
— Sky Sports News (@SkySportsNews) 25 जुलाई 2017
हालांकि इसके ठीक बाद स्काई स्पोर्ट्स ने इस खबर को नकारते हुए ट्वीट किया कि अभी तक ऐसी कोई भी डील नहीं हुई है। अगर यह डील पक्की हो जाती तो पोग्बा द्वारा सेट किए गए 105 मिलियन यूरो के रिकार्ड को किलियन एमबाप्पे बड़े अंतर से ध्वस्त करने वाले थे।