इसी को देखते हुए भारतीय फुटबॉलर सुनील छेत्री ने अपने ट्विटर हैंडल से एक इमोशनल वीडियो शेयर किया और साल 2018 में प्रसंशकों के समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और एक बार फिर उन्होंने प्रशंसकों से अपील की है कि वो साल 2019 में एएफसी में होनेवाले एशियाई कप में टीम के खिलाड़ियों की दिल खोलकर हौंसला अफज़ाई करें और टीम का मनोबल बढ़ाये।
.@chetrisunil11 has a special message for all football fans in India ???#BackTheBlue #AsianDream #IndianFootball #BlueTigers pic.twitter.com/A7l4cYFwz9
— Indian Football Team (@IndianFootball) January 7, 2019
संयुक्त अरब अमीरात में खेले जा रहे एशियाई कप में भारत ने शानदार जीत का आगाज कर दिया था। आपको बता दे सुनील छेत्री ने थाइलैंड को 4-1 से हराकर 1964 के बाद एएफसी एशियाई कप में पहली जीत दर्ज की थी।
जानकारी के मुताबिक भारत अपना अगला मैच यूएई के खिलाफ खेलेगा और उसके बाद बहरीन के खिलाफ अपने ग्रुप का अंतिम मैच जीत के इरादे से खेलने उतरेगा। भारत के पास निश्चित रूप से एशियाई कप में इतिहास बनाने का सबसे अच्छा मौका है।
अपना दूसरा एशियाई कप और 105वां मैच खेल रहे सुनील की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गोल की संख्या 67 हो गई और इसी के साथ उन्होंने दिग्गज लियोनल मेसी को पीछे छोड़ दिया। इंटरनैशनल गोल की संख्या के मामले में वह दूसरे ऐक्टिव फुटबॉलर बन गए। 34 साल के छेत्री अर्जेंटीना के सुपरस्टार लियोनल मेसी को पछाड़ने में सफल रहे जिनके 128 मैचों में 65 अंतरराष्ट्रीय गोल हैं। पुर्तगाल के सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो 154 मैचों में 85 गोल के साथ सर्वाधिक गोल करने वाले ऐक्टिव फुटबॉलर हैं।