मैनचेस्टर यूनाइटेड के पूर्व स्टार खिलाड़ी ज़्लाटान इब्राहिमोविच का कॉन्ट्रैक्ट भले ही यूनाइटेड के साथ खत्म हो गया हो, लेकिन अब भी उनका प्रभाव टीम में बरकरार है। स्टार खिलाड़ी पॉल पोग्बा का मानना है कि इब्रा का प्रभाव टीम में अब तक बरकरार है।
Paul Pogba: “Obviously Zlatan is a leader, always a big leader, and he’s a big leader because he’s still in the team.” pic.twitter.com/kxYu97BodX
— Squawka News (@SquawkaNews) July 25, 2017
गौरतलब है कि पिछले सीजन में यूनाइटेड के लिए इस स्वीडिश स्टार ने कुल 28 गोल दागे थे और टीम को अच्छे तरीके से लीड भी किया। लेकिन एंडरलेक्ट के खिलाफ चोटिल होने की वजह से उन्हें बाकी के मैचों से बाहर होना पड़ा। इसी दैरान इब्राहिमोविच का अनुबंध यूनाइटेड के साथ खत्म हो गया जिसकी वजह से अफवाहें थी कि इब्रा यूनाइटेड को छोड़ देंगे। लेकिन जिस तरह से यूनाइटेड क्लब इस 35 वर्षीय स्ट्राइकर का देखभाल कर रहे, उससे तो यही लगता है कि यूनाइटेड इतनी आसानी से उन्हें नहीं छोड़ने वाले हैं। डॉक्टर की मानें तो, लिगामेंट टूटने की वजह से उन्हें दिसंबर तक मैदान से बाहर बैठना पड़ सकता है जिसके चलते यूनाइटेड ने उनका कॉन्ट्रैक्ट आगे नहीं बढ़ाया।
मीडिया से मुखातिब होते हुए पोग्बा ने कहा कि, ” निःसंदेह ज़्लाटन एक बेहतरीन खिलाड़ी के साथ-साथ अच्छे लीडर भी हैं। वे टीम को एकजुट करना जानते हैं और उनसे युवा खिलाड़ी बहुत कुछ सीख सकते हैं। अगर वे मैदान पर नहीं भी खेल रहे होते, तो मैदान के बाहर भी लीडर होते हैं और टीम को लीड करते हैं।”
गौरतलब है कि पोग्बा को मैनचेस्टर यूनाइटेड ने युवेंटस से तकरीबन 90 मिलियन पौंड में खरीदा था जो फुटबॉल इतिहास के सबसे महंगे ट्रांसफर में से एक है। उन्होंने आगे कहा, ” मैं पिछले एक साल से यहां पर हूं और मुझे उम्मीद है कि जल्द ही टीम लीडर बन पाऊंगा। मैं बतौर खिलाड़ी और लीडर के रूप में खुद को इम्प्रूव करना चाहता हूं। मैं उनसे (इब्रा) काफी कुछ सीख सकता हूं और लीडर बन सकता हूं।”