क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने करियर में चार बार UEFA चैंपियन लीग, तीन बार फीफा क्लब वर्ल्ड कप और एक बार UEFA यूरोपियन चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया हुआ है। दुनिया के इस बेहतरीन फुटबॉलरों में से एक क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अबतक तीन बार विश्वकप में हिस्सा लिया है। लेकिन फीफा वर्ल्ड कप में उन्हें अभी मनचाही सफलता का इंतजार है। ऐसे में फीफा विश्वकप 2018 से उन्हें खासी उम्मीद है और वह अपनी उपलब्धि में इस खास ट्रॉफी को जरुर हासिल करना चाहेंगे। रोनाल्डो अबतक 3 बार विश्वकप में भाग ले चुके हैं, आईये उनके तीन यादगार पल पर डालते हैं एक नजर
अंतिम 8 टीमों के बीच साल 2006 के विश्वकप में मुकाबला चल रहा था, जिसमें इंग्लैंड और पुर्तगाल के बीच हुए मुकाबले में रोनाल्डो सेंटर स्टेज की भूमिका निभा रहे थे। जिसमें मुकाबला 0-0 से ड्रॉ चल रहा था, तभी रोनाल्डो ने शानदार तरीके से विनिंग किक करते हुए बॉल को राइट कॉर्नर से सीधे गोल पोस्ट में पहुंचा दिया। ये गोल विजयी गोल साबित हुआ। उसके बाद रोनाल्डो ने कहा,”मैं पूरी तरस से आश्वस्त था, मैंने पूरी ताकत से ये गोल किया।”
इंग्लैंड बनाम पुर्तगाल, क्वार्टरफाइनल, 2006
साल 2010 में फीफा विश्वकप दक्षिण अफ्रीका में हो रहा था, जहां ग्रुप स्टेज में मुकाबला पुर्तगाल और कोरिया के बीच में हो रहा था। जिसमें पुर्तगाल ने 7-0 से मुकाबला अपने नाम किया था। 6 गोल अन्य पुर्तगाली खिलाड़ियों ने किया था, जिसके बाद मैच के आखिरी तीन मिनट में रोनाल्डो ने गोल दागकर टीम को अंतिम 16 में शान से पहुंचा दिया। मैच के बाद रोनाल्डो के साथी रिकार्डो कारवाल्हो ने कहा, “सभी फारवर्ड खिलाड़ियों ने गोल मारा था, लेकिन जब रोनाल्डो ने गोल मारा तो हर कोई उनसे और गोल चाहता था।”
पुर्तगाल बनाम कोरिया, 2010
साल 2014 के विश्वकप में रोनाल्डो ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था। क्योंकि पुर्तगाल ग्रुप स्टेज से बाहर हो गया था, हालांकि रोनाल्डो को नी इजरी भी हो गयी थी। जिसकी वजह से उनका प्रदर्शन लिमिटेड हो गया था। लेकिन घाना के खिलाफ रियाल मैड्रिड के स्टार ने शानदार प्रदर्शन किया। मैच के आखिरी 10 मिनट में रोनाल्डो ने शानदार प्रदर्शन किया और टीम जीत गयी। मैच के बाद रोनाल्डो ने कहा था, “ये कहना झूठ होगा कि हम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम हैं, हमारा प्रदर्शन सीमित रहा और हमें ड्रा भी मिला था। दुनिया में कई टीमें बेहतरीन हैं, शायद हम इसीलिए हार गये। हालांकि मैंने खिताब जीतने के बारे में कभी नहीं सोचा था।”
पुर्तगाल बनाम घाना, 2014