फीफा वर्ल्ड कप में 32 साल बाद बेल्जियम और फ्रांस की टीमों के बीच मुकाबला होने वाला है। वो भी सेमीफाइनल। दोनों टीमों के बीच पिछली बार 1986 में मुकाबला हुआ था जिसे फ्रांस ने 4-2 से जीता था। इससे पहले 1938 में भी मुकाबला फ्रांस ने ही जीता ही था। लेकिन फीफा वर्ल्ड कप 2018 के सेमीफाइनल में जिस बेल्जियम की टीम से फ्रांस का मुकाबला है, वो अपेक्षाकृत बहुत मजबूत है। बेल्जियम के पास ईडन हज़ार्ड, रोमेलु लुकाकू, केविन डे ब्रूयना जैसे स्टार खिलाड़ी हैं जो किसी भी मजबूत विपक्ष पर अकेले भारी पड़ सकते हैं। बावजूद इसके फ्रांस के पास पांच ऐसे खिलाड़ी हैं जो बेल्जियम का सफ़र सेमीफाइनल में ही रोक सकते हैं। आइये देखते हैं कौन हैं ये पांच खिलाड़ी।
बेंजामिन पवार्ड फ्रांस की टीम के सबस युवा डिफेंडर हैं। 22 साल के बेंजामिन ने फीफा वर्ल्ड कप 2018 में चार मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम एक गोल दर्ज है। कुल 360 मिनट मैदान में गुजार चुके बेंजामिन ने अर्जेंटीना के खिलाफ दूसरे हाफ के 57वें मिनट में वर्ल्ड कप का अपना पहला गोल दागा था। बेंजामिन में फुर्ती है, जोश है, ऐसे में बेल्जियम के लिए वे मुश्किलें पैदा कर सकते हैं।
बेंजामिन पवार्ड
मैनचेस्टर यूनाइटेड के स्टार खिलाड़ी पॉल पोग्बा पर भी पहले सेमीफाइनल में सबकी निगाहें रहेंगी। बेल्जियम की टीम उनके लिए जरूर कुछ विशेष रणनीति लेकर मैदान में उतरेगी। 25 साल के मिडफील्डर पोग्बा भले ही 4 मैच खेलने के बाद भी इस वर्ल्ड कप में कोई गोल नहीं कर पाए हैं लेकिन उनकी बॉल पासिंग जबर्दस्त रही है। चार मैचों में 359 मिनट बिता चुके पोग्बा सेमीफाइनल में जरूर कुछ करिश्मा करना चाहेंगे।
पॉल पोग्बा
वर्ल्ड कप से पहले रियल मेड्रिड के रफाएल वरान की चर्चा बहुत ज्यादा नहीं थी। लेकिन क्वार्टर फाइनल में उरुग्वे के खिलाफ वे स्टार बनकर उभरे। 25 वर्षीय रफाएल ने पहले हाफ के 40वें मिनट में एंटोइन ग्रीजमन की फ्री किक पर बेहतरीन हेडर लगाकर शानदार गोल किया और अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई। इस वर्ल्ड कप में 5 मैच खेल चुके रफाएल वरान मैदान पर अब तक 450 मिनट बीता चुके हैं। भले ही उनके नाम एक ही गोल दर्ज हो, लेकिन वे रेड डेविल्स के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं।
रफाएल वरान
एंटोइन ग्रीज़मन इस वर्ल्ड कप के 5 मैचों में 3 गोल कर चुके हैं। 27 साल के ग्रीज़मन 390 मैदान पर गुजर चुके हैं और सेमीफाइनल में उनकी टीम को बहुत उम्मीदें हैं। स्टार फॉरवर्ड खिलाड़ी एंटोइन ग्रीजमन ने क्वार्टर फाइनल में उरुग्वे के खिलाफ दूसरे हाफ के 61वें मिनट में गोल दागकर अपनी टीम को 2-0 से बढ़त दिलाई थी। एटलेटिको के इस खिलाड़ी ने बॉक्स के बाहर से शानदार लॉन्ग रेंज शॉट लगाया था जिसे उरुग्वे के गोलकीपर फर्नांडो मुसलेरा रोक नहीं पाए थे। बेल्जियम को ग्रीजमन से सावधान रहना होगा।
एंटोइन ग्रीजमन
अर्जेंटीना के खिलाफ जब किलियन म्बप्पे अब गेंद को लेकर दौड़ रहे थे तो ठीक उसी समय सोशल साइट्स पर उनकी तुलना हिरण और चीते से हो रही थी। अर्जेंटीना के खिलाड़ी भी उनको रोक नहीं पाए। रोकने के चक्कर में पेनाल्टी भी देनी पड़ी, बाद में दो गोल खाए अलग से। आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि किलियन म्बप्पे बेल्जियम के लिए कितना खतरा बन सकते हैं। प्री क्वार्टर फाइनल में म्बप्पे ने दो बार की चैंपियन अर्जेंटीना के खिलाफ दो शानदार गोल दागे और अपनी टीम को 4-3 से जीत दिलाई। किलियन म्बप्पे ने 34वें और 64वें मिनट में गोल दागा, इसके साथ ही अपने देश के लिए विश्व कप में गोल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बने।
किलियन म्बप्पे