साल 2018 में 14 जून से रूस में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमों ने कमर कस ली है। दुनियाभर की 32 टीमें विश्व विजेता बनने के लिए इस टूर्नामेंट में भिड़ेंगी। ऐसे में हम आपके लिए वर्ल्ड कप 2018 से जुड़े कुछ दिलचस्प जानकारी लेकर आएं है। तो आइये जानते हैं इस साल होने वाले फुटबॉल के महाकुंभ से जुडे कुछ रोचक तथ्य…
रूस में होने वाला फुटबॉल वर्ल्ड कप अब तक का 21वां वर्ल्ड कप है।पहला वर्ल्डकप 13 जुलाई से 30 जुलाई के बीच साल 1930 में उरुग्वे में खेला गया था।
फीफा वर्ल्ड कप 2018
रूस में पहली बार फुटबॉल वर्ल्ड कप का आयोजन हो रहा है।
फीफा वर्ल्ड कप 2018
फुटबॉल वर्ल्ड कप 2018 में 32 देशों की टीमें भाग लेंगी।
फीफा वर्ल्ड कप 2018
फीफा के नियम के अनुसार, वर्ल्ड कप के स्टेडियम की दर्शक क्षमता कम से कम 35,000 होनी चाहिए। लेकिन रूस के एकटेरिनबर्ग में स्थित सेंट्रल स्टेडियम की क्षमता इससे कम थी। ऐसे में रूसी अधिकारियों ने एक साहसिक कदम उठाया।
दरअसल, सेंट्रल स्टेडियम में दर्शकों की संख्या को बढ़ाने के मकसद से एक अस्थायी स्टैंड का निर्माण किया गया। दिलचस्प बात ये है कि इस अस्थायी स्टैंड को स्टेडियम के बाहर बनाया गया है। स्टेडियम के इस डिजायन का सोशल मीडिया पर भी काफी मजाक बनाया गया।
सेंट्रल स्टेडियम, एकटेरिनबर्ग
आइसलैंड और पनामा दो ऐसी टीमें है जो फुटबॉल वर्ल्ड कप में पहली बार खेलेंगी। आइसलैंड इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाला जनसंख्या के लिहाज से सबसे छोटा देश है। यही नहीं जब रूस के स्टेडियमों में आइसलैंड के दर्शकों का वाइकिंग सेलिब्रेशन की आवाज गूंजेगी तब वो दृश्य देखने लायक होगा।
आइसलैंड
वर्ल्ड कप के सभी 64 मैच रूस के 11 शहरों के 12 अलग-अलग स्टेडियमों में खेले जाएंगे।
फीफा वर्ल्ड कप 2018
फीफा वर्ल्ड कप 2018 में मास्को शहर केंद्रबिंदु रहेगा, जहां के दो स्टेडियम Luzhniki और Spartak में अन्य स्टेडियमों की तुलना में ज्यादा मैच खेले जाएंगे।
फीफा वर्ल्ड कप 2018
ब्राजील इकलौता ऐसा देश है जिसकी टीम ने अब तक सभी फुटबॉल वर्ल्ड कप में भाग लिया है और सबसे अधिक खिताब भी अपने नाम किए हैं।
ब्राजील
2006 की चैंपियन इटली की टीम और 2010 की उपविजेता नीदरलैंड की टीम अबकी बार वर्ल्ड कप में नज़र नहीं आएगी। दोनों टीमें फीफा वर्ल्ड कप 2018 के लिए क्वॉलीफाई करने में नाकाम रहीं हैं। इनके अलावा यूएसए और चिली भी वर्ल्ड कप के लिए क्वॉलिफाई करने में नाकाम रही।
वर्ल्ड कप में नहीं दिखेगा इन टीमों का जलवा
फुटबॉल की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोलती है। एक आंकड़ें के मुताबिक जून में शुरू होने वाले इस वर्ल्ड कप को करीब 3.2 अरब लोग मतलब दुनिया की आधी आबादी टीवी पर देख रहे होंगे।
वर्ल्ड कप
फीफा वर्ल्ड कप का आयोजन पहली बार दो महाद्वीपों, यूरोप और एशिया में हो रहा है।
वर्ल्ड कप 2018
वर्ल्ड कप 2018 का आगाज सबसे निचली रैंक वाली दो टीमें, रूस (65वीं) और सऊदी अरब (63वीं) करेंगी।
रूस बनाम सऊदी अरब
वर्ल्ड कप के दौरान 32 टीमों के बीच 64 मैच खेले जाएंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि वर्ल्ड कप का लुत्फ उठाने के लिए करीब 10 लाख से भी अधिक विदेशी फैन रूस पहुंचेंगे।
वर्ल्ड कप 2018
वर्ल्ड कप 2018 की विजेता टीम को ईनाम के तौर पर 3.8 करोड़ डॉलर की राशि मिलेगी। वहीं उपविजेता के हिस्से में 2.8 करोड़ डॉलर आएंगे।
वर्ल्ड कप 2018
रूस में इस साल होने वाले वर्ल्ड कप में पहली बार वीडियो असिस्टेंट रेफरी (वार) टेक्नोलोजी का उपयोग किया जाएगा।
वीडियो असिस्टेंट रेफरी (वार)
रूस में होने वाले फुटबॉल वर्ल्ड कप में इस बार इंग्लैंड का कोई मैच रैफरी और सहायक नहीं होगा। विश्व युद्ध युग के बाद यह पहली बार है जब फीफा विश्व कप में इंग्लैंड का कोई मैच अधिकारी नहीं होगा।
मैच रैफरी
रूस में होने वाले फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप के लिए चश्मा पहने भेड़िए को मैस्कॉट चुना गया है। इसे जाबीवाका नाम दिया गया है।
जाबीवाका
वर्ल्ड कप 2018 के लिए फीफा ने 99 मैच अधिकारियों की सूची जारी की है। इसमें 46 विभिन्न देशों का प्रतिनिधित्व करने वाले 36 रेफरी और 63 सहायक रेफरी शामिल हैं।
फीफा मैच रेफरी