इतिहास पर नजर डालने पर पता चलता है कि रूस पर आज तक कोई भी विजय प्राप्त नहीं कर सका है। लेकिन आज से इस देश पर एक चीज का पूरी तरह से कब्जा हो जाएगा। हम बात कर रहे हैं फुटबॉल के महाकुंभ फीफा वर्ल्ड कप की। रूस के साथ-साथ पूरी दुनिया अगले 1 महीने के लिए फुटबॉल के जश्न में डूब जाएगी। मॉस्को का लुजनिकी स्टेडिम आज होने वाले फीफा वर्ल्ड कप 2018 के उद्घाटन समारोह के लिए पूरी तरह सज चुका है, जिसमें अब केवल कुछ घंटो का समय रह गया है। इस समारोह में दर्शको को रूस की संस्कृति और संगीत का भी नजारा देखने को मिलेगा।इस रंगारंग समारोह का लुत्फ उठाने के लिए बस कुछ घंटे और इंतजार करिए…..
ओपनिंग सेरेमनी के साथ-साथ मॉस्को के प्रसिद्ध रेड स्क्वायर में एक संगीत समारोह भी आयोजित किया जाएगा।
रेड स्क्वायर
मशहूर ब्रिटिश पॉप स्टार रॉबी विलियम्स और रूस की क्लासिकल सिंगर आइदा गैरिफुलीना वर्ल्ड कप के पहले मैच से ठीक पहले समां बाधेंगे। 44 वर्षीय रॉबी ने कहा कि वर्ल्ड कप में प्रस्तुति देना मेरे बचपन का सपना था। यह यादगार होगा। इस दौरान ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर और दो बार के वर्ल्ड कप विजेता रोनाल्डो भी मौजूद होंगे।
रॉबी विलियम्स और आइदा गैरिफुलीना
अगले एक महीने पूरी दुनिया को अपने आगोश में लेने वाले वर्ल्ड कप फुटबॉल की खुमारी का आगाज मॉस्को के लुजनिकी स्टेडियम में रंगारंग ओपनिंग सेरेमनी से होगा। ओपनिंग सेरेमनी की शुरूआत भारतीय समय के अनुसार 6 बजकर 30 मिनट पर होगी, जिसमें हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ, ईरा इस्त्रेफी और निकी जैम टूर्नामेंट के आधिकारिक गीत विल इट अप पर अपनी प्रस्तुति देंगे।
विल स्मिथ
ओपनिंग सेरेमनी के बाद फीफा वर्ल्ड कप के 21वें संस्करण का पहला मैच मेजबान रूस और सऊदी अरब के बीच लुजिनकी स्टेडियम में खेला जाएगा। फीफा रैंकिंग में क्रमश: 70वें एवं 67वें पायदान पर मौजूद दो टीमों के बीच मुकाबला रोचक होने की पूरी उम्मीद है।
रूस
दोनों टीमें खिताब जीतने के दावेदार में शामिल नहीं है, लेकिन रूस अपने समर्थकों की मौजूदगी में जीत के साथ टूर्नामेंट की सकारात्मक शुरुआत करना चाहेगा। रोचक बात है कि वर्ल्ड कप के इतिहास में उद्घाटन मुकाबला अभी तक कोई भी मेजबान देश नहीं हारा है।
रूस की फुटबॉल टीम के प्रदर्शन की बात करे तो पिछले दो वर्षो में इस देश का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। 2016 यूरोपीय चैंपियनशिप के बाद से मेजबान टीम ने 19 मैच खेले हैं और मात्र छह में जीत दर्ज की है। रूसी टीम अक्टूबर 2017 से एक भी मैच जीतने में कामयाब नहीं हो पाई है।
रूस की टीम में कप्तान और गोलकीपर इगोर अकीनफीव (105 मैच) और 38 वर्षीय डिफेंडर सर्गेई इगनाशेविच (121 मैच) सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। टीम के अटैक की जिम्मेदारी स्ट्राइकर फेडर स्मोलोव पर होगी जबकि सऊदी अरब की टीम में ओस्मा हावसावी हैं जो अब तक 135 मैच खेल चुके हैं। उनके अलावा मिडफील्डर तैसीर अल-जासिम के नाम पर 132 मैच दर्ज हैं। सऊदी टीम में भी कोई बड़ा सितारा नहीं है, लेकिन टीम के स्ट्राइकर मोहम्मद अल-सहलावी पर सबकी निगाहें टिकी होंगी। सहलावी ने वर्ल्ड कप क्वॉलिफिकेशन राउंड में 16 गोल दागे हैं।
सऊदी अरब
वर्ल्ड कप की चमचमाती ट्रॉफी को अपने कब्जे में करने के लिए सभी 32 टीमों ने पूरी तरह कमर कस ली है। ब्राजील, जर्मनी, स्पेन, अर्जेंटीना, बेल्जियम और फ्रांस की टीम पर सभी की निगाहें रहेंगी। ये टीमें खिताबी दौड़ में सबसे आगे हैं। ब्राजील की निगाहें रिकॉर्ड छठवीं बार चैंपियन बनने पर हैं तो जर्मनी पर खिताब बचाने की चुनौती है तो वहीं अर्जेंटीना 32 साल का सूखा खत्म करना चाहेगा।
एक महीने तक चलते वाले इस टूर्नामेंट में 32 टीमें खेलेंगी। वर्ल्ड कप में खेल रही इन टीमों को 8 अलग-अलग ग्रुप्स में बांटा गया है। हर ग्रुप से दो टॉप टीमें प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचेंगी और बाकी दो टीमें बाहर हो जाएंगी। वर्ल्ड कप के दौरान कुल 64 मैच रूस के 11 शहरों के 12 स्टेडियम में खेले जाएंगे। आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2018 के विजेता को 79 करोड़ डॉलर कुल इनामी राशि के तौर पर मिलेगी, जो पिछली बार 2014 में ब्राजील में हुए वर्ल्ड कप से 40 प्रतिशत अधिक है।
फीफा वर्ल्ड कप 2018