फीफा वर्ल्ड कप 2018 के शुरु होने में अब 15 दिन शेष रह गए है और दुनिया की दिग्गज टीमें रूस फुटबॉल के महाकुंभ के लिए रूस पहुंचने लगी हैं। इस बार वर्ल्ड कप में जहां एक तरफ कई युवा खिलाड़ी पहली बार वर्ल्ड कप में अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगे, वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे दिग्गज खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में शिकरत करते करेंगे जिनका ये आखिरी वर्ल्ड कप होगा। आइए जानते हैं ऐसे फुटबॉलर्स के बारे में, जो अगले वर्ल्ड कप में मैदान पर नजर नहीं आएंगे।
क्लब स्तर पर सबसे सफल खिलाड़ी दानी आल्वेस के लिए वर्ल्ड कप का सफर कुछ खास नहीं रहा है और इस बार चोट लगने की वजह से वर्ल्ड में खेलने का उनका सपना भी चकनाचूर हो गया है। ब्राज़ील के स्टार फुल बैक घुटने की इंजरी के चलते दानी वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। 35 साल के दानी के लिए वर्ल्ड कप में खेलने का ये आखिरी सुनहरा मौका था जो उनके हाथ से निकल गया।
दानी आल्वेस
22 साल बार्सिलोना में बिताने के बाद स्पेन के दिग्गज मिडफील्डर इनिएस्ता इस साल जापान के क्लब विसेल कोबे के साथ जुड़े। इनिएस्ता 2018 रूस में होने वाले वर्ल्ड कप की स्पेन टीम का भी हिस्सा हैं और टूर्नामेंट में मिडफील्ड की जिम्मेदारी उनके ही कंधो पर होगी। चौथी बार वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रहे 34 साल के इनिएस्ता पहले ही कह चुके हैं कि ये टूर्नामेंट उनका आखिरी इंटरनेशनल टूर्नामेंट होगा। गौरतलब है कि इनिएस्ता ने 2010 फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में नीदरलैंड के खिलाफ निर्णायक अतिरिक्त समय में गोल दागकर स्पेन को पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। इसके अलावा वह साल 2008 और 2012 में यूरोपियन चैंपियनशिप जीतने वाली स्पेनिश टीम का भी हिस्सा रहे।
इनिएस्ता
इनिएस्ता के नक्शेकदम पर चलते हुए गेरार्ड पिके ने साल 2016 में ही ये ऐलान कर दिया था कि रूस में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप के बाद वह अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल को अलविदा कह देंगे। बता दें कि साल 2010 में स्पेन को फीफा वर्ल्ड कप विजेता बनाने में पिके का अहम योगदान था। स्पेनिश क्लब बार्सिलोना के लिए खेलने वाले पिके स्पेन के काटालान राज्य से है और हाल ही में उन्होंने बार्सिलोना के स्पेन से अलग होने की मांग का समर्थन किया था। इसी वजह से स्पेन के फैन्स उनसे काफी नाराज हो गए थे।
गेरार्ड पिके
बढ़ती उम्र की वजह से स्पेन के शानदार डिफेंडर सर्जियो रामोस के लिए भी ये वर्ल्ड कप आखिरी साबित हो सकता है। हाल ही में तीसरी बार चैंपियंस लीग का खिताब जीतने वाले 32 साल के रामोस क्लब फुटबॉल पर फोकस करने के लिए इस वर्ल्ड कप के बाद इंटरनेशनल फुटबॉल को अलविदा कह सकते हैं।
सर्जियो रामोस
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज फुटबॉलरों में शामिल टिम केहिल अपने हेडर के लिए मशहूर हैं। साल 2006, 2010, 2014 में हुए वर्ल्ड कप में उन्होंने अपने खेल से काफी प्रभावित किया था। वे पहले ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉलर हैं जिसके नाम वर्ल्ड कप में 5 गोल दागे हैं। 38 साल के टिम केहिल 2018 वर्ल्ड कप में आखिरी बार नेशनल टीम की जर्सी में नजर आएंगे।
टिम केहिल
एटलस फुटबॉल क्लब से अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत करने वाले मैक्सिको के मिडफील्डर राफेल मार्केस ने अप्रैल 2018 में क्लब फुटबॉल को अलविदा कह दिया था। 2018 वर्ल्ड कप में मार्केस को खेलते हुए देखने का दर्शकों को आखिरी मौका होगा। मैक्सिको की ओर से 143 मैचों में 19 गोल दागने वाले मार्केस अपने देश के इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने लगातार 4 वर्ल्ड कप में अपनी टीम की कप्तानी की है।
राफेल मार्केस
दुनिया के महान फुटबॉल खिलाड़ियों में शामिल क्रिस्टियानो रोनाल्डो क्लब स्तर पर जितने सफल हुए उतनी कामयाबी उन्हें अपने देश की तरफ से खेलते हुए नसीब नहीं हुई है। यही वजह है कि 33 साल के रोनाल्डो के ऊपर वर्ल्ड कप 2018 में अपनी टीम को खिताब दिलाने का सबसे ज्यादा दवाब होगा। 2022 के वर्ल्ड कप के समय रोनाल्डो 37 साल के हो जाएंगे लेकिन बढ़ती उम्र और चोट के चलते उनका इंटरनेशनल करियर 2022 में कतर में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले समाप्त होता दिखाई दे रहा है।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो