फ्रांस ने रविवार को मास्को के लुज्निकी स्टेडियम में खेले गए फीफा वर्ल्ड कप के 21वें संस्करण के फाइनल में कोएशिया को 4-2 से हराकर मात देकर फुटबॉल का सबसे बड़ा खिताब अपने नाम कर लिया।
फ्रांस की ओर से एंटोइन ग्रिजमैन, पॉल पोग्बा और किलियन एम्बाप्पे ने गोल दागा। एक गोल आत्मघाती हुआ। क्रोएशिया की ओर से एक गोल इवान पेरिसिच और एक मारियो मांजुकिच ने किया।
फ्रांस का ये दूसरा वर्ल्ड कप का खिताब है और वह 1 से ज्यादा बार वर्ल्ड चैंपियन बनने वाला छठा देश बन गया है। इसके पहले फ्रांस 1998 में पहली बार अपने घर में वर्ल्ड कप जीतने में सफल रहा था। इसके बाद 2006 में उसने फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन इटली से हार गई थी।
1998 में जब फ्रांस ने वर्ल्ड कप का खिताब जीता था, तब डिडिएर डेस्चैम्प्स टीम के कप्तान थे और अब वह कोच हैं। वह खिलाड़ी और मैनेजर के तौर पर खिताब हासिल करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले ब्राजील मारियो जगालो (1958 में बतौर खिलाड़ी और 1962 में बतौर कोच) और जर्मनी के फ्रांज़ बेकनबॉएर ( 1970 में बतौर खिलाड़ी और 1990 में बतौर कोच) ने यह कारनामा किया है।
डिडिएर डेस्चैम्प्स
फ्रांस को विश्व विजेता के तौर पर 18 कैरेट सोने की चमचमाती ट्रॉफी के अलावा 38 मिलियन डॉलर (लगभग 260 करोड़ रुपये) की इनामी राशि मिली।
फ्रांस
फ्रांस के युवा खिलाड़ी किलियन एम्बाप्पे को फीफा वर्ल्ड कप 2018 के बेस्ट यंग प्लेयर के अवॉर्ड से नवाजा गया। एम्बाप्पे इस वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया और पेले के बाद फाइनल में गोल दागने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने।
किलियन एम्बाप्पे
बेल्जियम के गोलकीपर थिबॉट कोर्टवा को गोल्डन ग्लव्स के अवार्ड से सम्मानित किया गया।
थिबॉट कोर्टवा
क्रोएशिया के कप्तान लुका मोड्रिच को फीफा वर्ल्ड कप 2018 में शानदार प्रदर्शन के लिए गोल्डन बॉल दिया गया। मोड्रिच ने 6 मैचों में कुल 2 गोल किए और अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
लुका मोड्रिच
इंग्लैड के कप्तान हैरी केन फीफा वर्ल्ड कप 2018 में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने 6 गोल के साथ गोल्डन बूट हासिल किया।
हैरी केन