फीफा वर्ल्ड कप 2018 से पहले डिफेंडिंग चैंपियन जर्मनी की टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के गोलकीपर मैनुअल नोएर का पांव की चोट के कारण रूस में अगले महीने होने वाले विश्व कप फुटबाल में खेलना संदिग्ध माना जा रहा है। नोएर ने भी स्वीकार किया कि इस तरह की बड़ी प्रतियोगिता में बिना अभ्यास के जाना मुश्किल है क्योंकि वह इस सत्र में बायर्न म्यूनिख के लिये कोई मैच नहीं खेल पाएंगे।
नोएर ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि इस बारे में सोचना भी चाहिए कि मैं बिना मैच अभ्यास के इतनी बड़ी प्रतियोगिता में भाग ले पाऊंगा।”
मैनुअल नोएर
32 वर्षीय नोएर पांव में फ्रैक्चर के कारण पिछले साल सितंबर से बाहर हैं और उनका वर्ल्ड कप तक पूरी तरह से फिट होना संदिग्ध है।
मैनुअल नोएर
जर्मनी फीफा वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 17 जून को मास्को में मैक्सिको के खिलाफ खेलेगा। इस बीच बायर्न म्यूनिख के कोच जुप हेनकेस ने कहा कि नेयुर क्लब के इस सत्र के बाकी बचे दो मैचों में नहीं खेल पाएंगे। उन्होंने कहा , “मैनुएल स्टुटगार्ट के खिलाफ नहीं खेलेंगे और इसके अलावा वह जर्मन कप फाइनल में भी नहीं खेल पाएंगे।”
मैनुअल नोएर
गौरतलब है कि मैनुअल नोएर जर्मनी की टीम के मुख्य गोलकीपर हैं और जर्मनी की ओर से 74 मैच खेले हैं। ऐसे में वर्ल्ड कप में उनका न खेल पाना जर्मनी की टीम को बड़ा झटका दे सकता है। हालांकि टीम के पास मार्क आंद्रे टेर स्टेगन के तौर पर गोलकीपर का विकल्प है।
मैनुअल नोएर