फीफा वर्ल्ड कप में आज यानी रविवार को तीन मैच खेले जाएंगे। इनमें पहला मुकाबला इंग्लैंड-पनामा, दूसरा जापान-सेनेगल और तीसरा पोलैंड-कोलंबिया के बीच खेला जाएगा। पहले मुकाबले को छोड़ दे तो बाकी दोनों मुकाबले में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। आइये एक नजर डालते हैं आज के तीनों मुकाबलों पर……
इंग्लैंड और पनामा के बीच होने वाला पहला मुकाबला आज शाम 5:30 बजे (भारतीय समयानुसार) निझनी नोवोग्रोड स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए यह मैच काफी अहम है। अगर इंग्लैंड को जीत मिलती है, तो वह 6 अंकों के साथ अंतिम- 16 दौर में प्रवेश कर लेगी। वहीं वर्ल्ड कप के नॉकआउट दौर में प्रवेश की उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए पनामा बड़े अंतर से जीत हासिल करनी होगी।
पनामा को अपने पहले मैच में बेल्जियम के खिलाफ 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था और इंग्लैंड ने ट्यूनीशिया को 2-1 से मात दी थी। ऐसे में पनामा को इंग्लैंड के खिलाफ बड़े गोल अंतर से जीतना होगा। पिछले 12 साल में ऐसा पहली बार हुआ था कि इंग्लैंड ने जीत के साथ वर्ल्ड कप टूर्नमेंट का आगाज किया।
टीम के कप्तान हैरी केन अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। उन्हीं के 2 गोल के दम पर टीम ने ट्यूनीशिया के खिलाफ जीत हासिल की थी। 24 साल के केन 1990 में गैरी लिनेकर के बाद वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की ओर से किसी मैच में दो गोल करने वाले पहले खिलाड़ी हैं।
पनामा के सामने इंग्लैंड की कठिन चुनौती
दिन के दूसरे मुकाबले में जापान और सेनेगल की भिड़ंत देखने को मिलेगी। लिवरपूल के स्ट्राइकर सादियो माने जैसे खिलाड़ियों से सजी सेनेगल की टीम ने पहले मैच में पोलैंड को 2-1 से हराकर वर्ल्ड कप में शानदार आगाज किया था। इस मैच में एलियो सिसे की सेनेगल की टीम जापान पर जीत से अंतिम 16 की ओर मजबूत कदम बढ़ाने की कोशिश करेगी।
दूसरी तरफ जापान भी अपनी जीत की लय बरकरार रखने के इरादे आज मैदान में उतरेगी। जापान ने पहले मैच में कोलंबिया को 2-1 से मात दी थी। इस जीत के साथ ही जापान वर्ल्ड कप में किसी साउथ अमेरिकन टीम को मात देने वाली पहली एशियाई टीम बनीं थी।
जापान का सेनेगल से होगा सामना
फीफा वर्ल्ड कप में आज तीसरा मुकाबला अपना पहला मुकाबला हार चुकीं पोलैंड और कोलंबिया के बीच खेला जाएगा। पोलैंड को अपने पहले मैच में सेनेगल से 1-2 से जबकि कोलंबिया को जापान से 1-2 से मात खानी पड़ी है। पालैंड और कोलंबिया ने अभी अंकों का खाता नहीं खोला है और दोनों ही टीमें ग्रुप में क्रमश: तीसरे और चौथे नंबर पर है।
पालैंड की टीम फीफा विश्व कप के इतिहास में पहला मैच हारने के बाद कभी भी अगले दौर के लिए क्वालीफाई नहीं सकी है। ऐसे में रूस में इस बार उसके पास यह रिकॉर्ड का मौका हो सकता है। टीम विश्व कप इतिहास में अब तक नौ मैच खेले हैं जिसमें उसने केवल दो जीते हैं और सात हारे हैं।
दूसरी तरफ कोलंबिया की टीम भी अपने पिछले प्रदर्शन में सुधार करना चाहेगी। टीम जापान के खिलाफ मुकाबले में छठे मिनट में ही गोल खा बैठी। कोलंबिया के जेम्स रोड्रिग्यूज इस मैच में टीम का हिस्सा हो सकते हैं जो पिछले मैच में सबस्ट्यिूट के रूप में खेले थे। कार्लोस सांचेज को येलो कार्ड मिलने के बाद टीम 87 मिनट तक 10 खिलाड़ियों के साथ खेली थी।
कोलंबिया की टीम ने वर्ल्ड कप में यूरोपियन देशों के खिलाफ अब तक नौ मैच खेले हैं जिसमें उसने केवल दो जीते हैं जबकि पांच हारे हैं और दो ड्रॉ रहे हैं। कोलंबिया को ये दो जीत 1994 में स्विटजरलैंड के खिलाफ और 2014 में यूनान के खिलाफ मिली थी।
टीम ने वर्ल्ड कप इतिहास में अब तक 19 मैच खेले हैं और इनमें से एक भी गोल रहित नहीं रहा है। वर्ल्ड कप के इतिहास में कोलंबिया और पोलैंड पहली बार एक-दूसरे के खिलाफ मुकाबले में उतरेंगे। टूनार्मेंट में बने रहने के लिए दोनों टीमों के पास बस जीत ही एकमात्र विकल्प है।
पोलैंड और कोलंबिया के सामने करो या मरो की स्थिति