डेविड बेकहम..फुटबॉल जगत के ऑलटाइम ग्रेट्स में से एक। ऑन द फील्ड और ऑफ द फील्ड एक सी दीवानगी का नाम डेविड बेकहम हो गया था। खेल को अलविदा कहने के बाद भी बेकहम की दमदार किक्स आज भी खेल प्रेमियों के दिलों में ताजा है। ये वीडियो बेकहम के फैन्स को उनके फेवरेट स्टार के करियर के कुछ खास पल याद दिला देगा।
