हॉकी विश्वकप-2014 भारतीय टीम के लिए खास नहीं रहा। टीम को नीदरलैंड में हुए इस टूर्नामेंट के पहले ही दौर से बाहर का रास्ता देखना पड़ा। पांच में से भारत को तीन मैच में हार का सामना करना पड़ा, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा। महज चार प्वाइंट जुटाकर टीम इंडिया बाहर हो गई। टीम को महज एक मैच में जीत नसीब हुई। मलेशिया के खिलाफ।
भारत, बेल्जियम से 3-2, इंग्लैण्ड से 2-1 से हार चुका था, जबकि स्पेन से 1-1 से मैच ड्रॉ रहा था। ऐसे में अब मलेशिया के खिलाफ मैच टूर्नामेंट में रही-सही उम्मीदें जिंदा रखने का आखिरी मौका था।
भारत के लिए जसजीत सिंह ने 14वें मिनट में गोल कर टीम का खाता खोला। मलेशिया ने इस गोल को 46वें मिनट में बराबर कर लिया। मगर ये बराबरी ज्यादा देर नहीं टिकी।
आकाशदीप ने भारत के लिए 49वें और 51वें मिनट में ताबड़तोड़ गोल दागे और मैच पर पकड़ मजबूत कर ली। मलेशिया ने एक और गोल किया, पर फाइनल स्कोरलाइन 3-2 से भारत के हक में रही।
इस टूर्नामेंट में भारत की ये एकमात्र जीत रही। अगले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 4-0 से करारी शिकस्त दी और भारत विश्वकप से ही बाहर हो गया।