हॉकी वर्ल्ड कप 2018 शुरू होने में अब 2 हफ्ते से भी कम का समय बचा है। ऐसे में टूर्नामेंट में भाग लेने वाली 16 टीमों ने वर्ल्ड कप स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। सभी टीमों ने अपने वर्ल्ड कप स्क्वॉड दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों को शामिल किया है, जिनको वर्ल्ड कप में देखना वाकई दिलचस्प होगा। वैसे तो हॉकी में पूरी टीम का योगदान अहम होता है, लेकिन वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में गोलकीपर की भूमिका अन्य खिलाड़ियों की तुलना में अहम हो जाती है। इस वर्ल्ड कप में मौजूदा समय के बेहतरीन गोलकीपर हिस्सा ले रहे हैं, जिनका शानदार खेल दर्शकों को देखने को मिलेगा। आइये जानते हैं वर्ल्ड कप 2018 में हिस्सा ले रहे मौजूदा समय के सर्वश्रेष्ठ गोलकीपरों के बारे में…..
पीआर श्रीजेश

पीआर श्रीजेश
भारत की धरती पर तीसरी बार हॉकी वर्ल्ड कप का आयोजन होने जा रहा है, ऐसे में मेजबान देश को घरेलू दर्शकों का भरपूर समर्थन मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा भारतीय टीम में दिग्गज गोलकीपर पीआर श्रीजेश शामिल हैं, जिनकी गिनती मौजूदा समय के सर्वश्रेष्ठ गोलकीपरों में होती हैं। इसके अलावा श्रीजेश 2 बार एफआईएच गोलकीपर ऑफ द ईयर के लिए नॉमिनेट हो चुके हैं। श्रीजेश को भारत की ओर से 204 इंटरनेशन मैच खेलने का अनुभव है, जो विपक्षी टीम के लिए चिंता का सबब हो सकती है।
विन्सेंट वानस्च

विन्सेंट वानस्च
बेल्जियम हॉकी वर्ल्ड कप 2018 की मजबूत टीमों में से एक है, जिसकी एक बड़ी वजह है उसके गोलकीपर विन्सेंट वानस्च, जिन्होंने 185 से ज्यादा मैच खेले हैं। यही नहीं विन्सेंट साल 2016 के रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली बेल्जियम टीम का भी अहम हिस्सा रहे थे। साल 2017 में शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें गोलकीपर ऑफ़ द ईयर भी चुना गया था।
एंड्रयू चार्टर

एंड्रयू चार्टर
ऑस्ट्रेलिया के गोलकीपर एंड्रयू चार्टर वर्तमान समय के सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर्स में शामिल हैं, जो इस वर्ल्ड कप में अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगे। 31 साल के एंड्रयू ने ऑस्ट्रेलिया को साल 2014 वर्ल्ड कप विजेता बनाने में अहम योगदान दिया था। साथ ही उन्हें 2 बार एफआईएच गोलकीपर ऑफ द ईयर के लिए नॉमिनेट भी किया गया। एंड्रयू के पास 150 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने का अनुभव है, जो टूर्नामेंट में उनके लिए फायदेमंद साबित होगा।