हॉकी के सबसे बड़े इवेंट हॉकी वर्ल्ड कप का मंच पूरी तरह से सज चुका है। आज शाम 5.30 बजे भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में रंगारग कार्यक्रम के साथ ही हॉकी वर्ल्ड कप 2018 का आगाज हो जाएगा। वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने और शाहरुख खान के साथ कई नामचीन कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।
ओडिशा के खेल सचिव विशाल देव ने पीटीआई को बताया कि बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने ओपनिंग सेरेमनी में अपनी प्रस्तुति देंगी। माधुरी के अलावा शाहरुख खान भी ओपनिंग सेरेमनी में अपनी परफार्मेंस से जलवा बिखेरेंगे और हॉकी वर्ल्ड कप को प्रमोट करेंगे। हालांकि वह कार्यक्रम के तुंरत बाद मुंबई रवाना हो जाएंगे।
अधिकारी ने कहा, “माधुरी ‘द अर्थ सॉन्ग’ डांस ड्रामा में 1000 कलाकारों के साथ प्रस्तुति देंगी। इस डांस ड्रामा की लेखिका और निर्देशिका नुपुर महाजन हैं और माधुरी इसमें धरती मां की भूमिका निभाएगी। ओडिया फिल्मों के कलाकार सब्यसाची मिश्रा और अर्चिता साहू भी अपने कार्यक्रम पेश करेंगे।
देव ने कहा, ‘‘बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने 28 नवंबर को कटक में होने वाले दूसरे उद्घाटन समारोह में भाग लेने की पुष्टि कर दी है। वहीं मशहूर संगीत निर्देशक एआर रहमान भुवनेश्वर और कटक में कार्यक्रम पेश करेंगे।”
एक अधिकारी ने बताया, “ओपनिंग सेरेमनी की वजह से खास स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। हमने सुरक्षा व्यवस्था में 300 पुलिस अधिकारियों को तैनात किया है, जो सभी टीम के लिये हवाई अड्डे से लेकर होटल तक की सुरक्षा व्यवस्था को संभालेंगे। इसके अलावा स्टेडियम की सुरक्षा भी बढ़ा दी गयी है।”
गौरतलब है कि हॉकी वर्ल्ड कप में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनहें 4 पूल में बांटा गया है। मेजबान भारत को पूल ‘सी’ में रखा गया है। इसमें भारत के साथ ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली बेल्जियम, दुनिया की 11वें नंबर की टीम कनाडा और अफ्रीकी महाद्वीप की चैंपियन साउथ अफ्रीका शामिल है।
बता दें कि हॉकी वर्ल्ड कप के सभी मैच भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेले जाएंगे। इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता 16,000 है। पूल चरण के दौरान प्रतिदिन कलिंगा स्टेडियम में दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच शाम पांच बजे और दूसरा मैच सात बजे खेला जाएगा। पूल चरण में भारत की पहली भिड़ंत 28 नवम्बर को होगी। इसके बाद, भारत का सामना 2 नवम्बर को बेल्जियम से और 8 दिसम्बर को कनाडा को होगा।
ओपनिंग सेरेमनी का समय: 27 नवंबर, शाम 5:30 बजे (भारतीय समयानुसार)
स्थान: कलिंगा स्टेडियम, भुवनेश्वर (ओडिशा)
लाइव टेलीकास्ट: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क, दूरदर्शन
लाइव स्ट्रीमिंग: इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन (एफआईएच) ऑफिशियल यू-ट्यूब चैनल, हॉटस्टार