साल 2006 में भारतीय राष्ट्रीय हॉकी टीम में पदार्पण करने वाले गोलकीपर पी.आर. श्रीजेश ने भारतीय हॉकी में अहम योगदान दिया है। उनसे हुई बातचीत में उन्होंने हॉकी में करियर बनाने में पिता की भूमिका,जूनियर टीम से सीनियर टीम की अगुवाई और इस खेल से जुड़ी भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला।

ndian national hockey team goalkeeper, P.R Sreejesh