क्रिकेट मैदान में अक्सर खिलाड़ियों के बीच कहासुनी हो जाती हैं। वहीं फुटबॉल के मैदान में तो खिलाड़ी एक दूसरे को पीट- पाट भी देते हैं। लेकिन कबड्डी के खेल से इस प्रकार की घटना सुनने में थोड़ी अटपटी जरूर लगती है। क्योंकि इस खेल ने हाल फिलहाल में ही अंतरराष्ट्रीय ख्याति पाना शुरू की है। पिछले दिनों पाकिस्तान में खेले गए कबड्डी मैच के बीच खिलाड़ियों के बीच जमकर लात घूसें चले। दरअसल कबड्डी मैच के बीच में दो खिलाड़ी अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाए और आपस में ही एक दूसरे पर लात- घूसों से बरस पड़े।
दो खिलाड़ी जो लड़ रहे थे उनमें से एक खिलाड़ी शहजाद हनिफ ग्रुप का था और दूसरा गुलाम अब्बास ग्रुप का। इन दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे इस मैच की शुरुआत ही बहस के साथ हुई थी और देखते ही देखते ये बहस लड़ाई में बदल गई। कुछ देर बाद जब मैच शुरू हुआ तो उसके थोड़ी देर बाद ही दो प्लेयर्स ने कबड्डी से हटकर एक दूसरे पर मुक्के बरसाने शुरू कर दिए। इन दोनों को लड़ता देख दोनों टीम के प्लेयर्स भी एक दूसरे पर टूट पड़े। इस खेल को देखने के लिए काफी दर्शक पहुंचे हुए थे।
हद तो तभी हो गई जब दर्शकों ने भी इन प्लेयर्स पर जमकर लात-घूंसे बरसाना शुरू कर दिए। मैच एक झगड़े में कैसे बदल गया इसके बारे में पाकिस्तानी न्यूज चैनल ने वीडियो भी साझा किया था। ये मैच पाकिस्तान के शहर फैसलाबाद में खेला जा रहा था। चूंकि, फैसलाबाद में कबड्डी खेल खासा प्रचलति है इसलिए लोगों का हुजूम इस मैच को देखने आया हुआ था।