भारतीय महिला कबड्डी टीम ने दूसरी बार एशियाई खेलों में गोल्ड मैडल जीत लिया है, खिताबी मुकाबले में ईरान को 31-21 से हराकर भारत का यह लगातार दूसरा स्वर्ण पदक है। 2010 ग्वांग्झू में आयोजित एशियाई खेलों में भी भारतीय महिला टीम ने गोल्ड मैडल हासिल कर शानदार आगाज़ के साथ ख़िताब पर कब्ज़ा किया था।
फाइनल मैच में भारत ने पहले हाफ में भले धीमी शुरुआत की, टीम के कमज़ोर डिफेंस के चलते ईरान ने कई प्वाइंट हासिल किए। लेकिन टीम जल्द ही लय में आ गई और एक बार फिर साबित कर दिया कि वो गोल्ड मैडल लेने से उन्हें कोई नहीं रोक सकता। हालाँकि ईरान की टीम ने कड़ी टक्कर दी, लेकिन इसके बावजूद भारतीय टीम पहले हाफ के बाद 15-11 से आगे चल रही थी। भारत ने हालांकि दूसरे हाफ में दबदबा बनाते हुए आसान जीत दर्ज की।
भारतीय टीम ने मैच के दौरान दो बार पूरी ईरान की टीम को आउट किया जिससे टीम को चार बोनस अंक मिले। खेल के आख़िरी क्षण में भारत ईरान के लिए तकनीकी रूप से काफी मजबूत साबित हुआ। दूसरे हाफ में बेहतरीन अटैक और रेड के चलते टीम ने लगातार प्वाइंट अर्जित कर ईरान की टीम को दवाब में डाल दिया और 31-21 से हराकर ईरान को जबरदस्त पटकनी दी। वहीं ईरान की टीम ने भी पिछले एशियाई खेलों के तुलना में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मैडल अपने नाम किया ।