अहमदाबाद में खेले गए कबड्डी विश्व कप के फाइनल में ईरान को 38-29 को हराकर विश्व विजेता बनने वाली भारतीय टीम को पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी है। खेल के दूसरे हाफ में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ईरान को हरा कबड्डी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में खिताबी हैट्रिक पूरी कर नया इतिहास बना दिया है। भारत ने लगातार तीसरी बार ईरान को कबड्डी वर्ल्ड कप के फाइनल में हराया। भारत ने इसके पहले मुम्बई में हुए 2004 में ईरान को 55-27 से और 2007 में 29-19 से पटखनी दी थी।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम के लाजवाब प्रदर्शन और वर्ल्ड कप के जीतने पर बधाई दी। पीएम ने अपने ट्विटर पर बधाई देते हुए लिखा “कबड्डी वर्ल्ड कप जीतने के लिए भारतीय टीम को बधाई। टीम ने अद्भुत खेल का प्रदर्शन करते हुए जज्बा और प्रतिबद्धता दिखाई। बहुत बढ़िया। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने टीम को बधाई देते हुआ कहा , ‘कबड्डी वर्ल्ड कप जीतने पर भारतीय टीम को बहुत-बहुत बधाई।इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत कई कांग्रेसी नेताओं ने भी भारतीय टीम को सोशल मीडिया पर बधाई दी। केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल ने भो इस मौके ट्विटर पर ट्वीट कर बधाई दी और कहा ‘ हमारे शेरों ने कर दिखाया, विजेता टीम को बधाई’।
क्रिकेट से लेकर बॉलीवुड तक चर्चा
भारत के वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, धवल कुलकर्णी, वीवीएस लक्ष्मण के अलावा मुक्केबाज विजेंदर सिंह और अभिनेता शाहरूख खान ने भी टीम को बधाई दी।