ले पंगा थीम के साथ अपनी दमदार छवि बना चूका प्रो कबड्डी लीग को अब पहली बार मोबाइल कंपनी विवो के रूप में टाइटल प्रायोजक मिल गया है। जी हाँ चार सफल सीजन के बाद इस लीग के आयोजक स्टार स्पोर्ट्स ने मोबाइल कंपनी के साथ पांच साल का करार किया है। इस मौके आस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर मैथ्यू हेडन और ब्रेट ली की मौजूदगी में आज स्टार स्पोर्ट्स ने विवो को पांच के लिये टाइटिल प्रायोजन के अधिकार देने की घोषणा की।
बता दें कि विवो इंडियन प्रीमियर लीग का भी प्रायोजक है। प्रो कबड्डी लीग का पांचवां सत्र जुलाई से शुरू होगा जिसमें इस बार 12 टीमें हिस्सा लेंगी। इस साल लीग के साथ चार नई टीम जुड़ी हैं। जिनमें उत्तर प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु और हरियाणा शामिल हैं। इससे पहले बेंगलुरु, हैदराबाद, मुंबई, पुणे, जयपुर, दिल्ली, कोलकाता और पटना शहर की टीमें शिरकत कर रही थीं।
स्टार इंडिया के प्रबंध निदेशक संजय गुप्ता ने उम्मीद जताई है कि नई साझेदारी से भारत के गांवों का खेल कबड्डी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नयी पहचान बनाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, हमारा लक्ष्य प्रो कबड्डी को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ लीग में स्थान दिलाना है। गौरतलब है कि स्टार प्रो कबड्डी लीग में पटना पाइरेट्स की टीम दो बार खिताब अपने नाम कर चुकी है। वहीं यु मुम्बा और जयपुर पिंक पैंथर्स के नाम एक-एक खिताब रहा है।