अगर आप कबड्डी के फैन हैं तो बेशक ही कबड्डी लीग में बैंग्लोर बुल्स के लिए खेलने वाले खिलाड़ी रोहित छिल्लर जानते होंगे। जी हां रोहित वही हैं जिन्हें ललिता सुसाइड मामले में आरोपी माना गया है। दरअसल रोहत की पत्नी ललिता ने बीते साल 17 अक्टूबर को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी और अपने सुसाइड नोट में ससुराल वालों पर अत्याचार करने के आरोप लगाया था। ससुराल वालों पर दहेज के लिए परेशान करना और हत्या का मामला दर्ज किया गया और इसके चलते रोहित का करियर लगभग खत्म हो गया।
इस मामले के बाद से ही कबड्डी खिलाड़ी रोहित फरार चल रहा था। इसी बीच उसने अपनी सफाई में सोशल मीडिया पर एक विडियो भी पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने अपनी सफाई देते हुए कहा कि मैंने कभी अपनी वाइफ को हर्ट नहीं किया। वहीं इस मामले में दिल्ली पुलिस का कहना था कि ललिता ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि उनके पति चाहते थे कि वो उसे छोड़ दे, इसी में उनकी खुशी है।
गौरतलब है कि रोहित छिल्लर और ललिता की शादी 11 मार्च को हुई थी। ललिता की यह दूसरी शादी थी। शादी से पहले ललिता का घर नांगलोई का अशोक मोहल्ला था। ललिता ने अपने मायके में ही आत्महत्या की थी। 17 अक्टूबर को ललिता ऊपर की मंजिल पर साफ -सफाई करने की बात कहकर गई थी। काफी देर बाद जब वो नीचे नहीं आई तो पिता ऊपर देखने पहुंचे। दरवाजा बंद होने के चलते काफी आवाज लगाई, जब दरवाजा नहीं खुला तो परिवार वालों ने दरवाजा तोड़ दिया। वहां ललिता सीलिंग फैन से फांसी लगाकर लटक चुकी थी। अस्पताल में उसकी मौत हुई थी। सुसाइड के दौरान ललिता ने जो लोअर पहनी थी। उस लोअर की जेब में सुसाइड नोट था। जिसमें लिखा गया था कि दहेज के नाम पर उसे टॉर्चर किया जाता है। पुलिस के मुताबिक रोहित एक दिन ललिता को निजामपुर से बाहर लाकर रास्ते में छोड़कर चला गया था। इस हादसे के बाद से वो काफी तनाव में थी।