प्रो कबड्डी लीग में मुंबई और पटना की टीम का प्रदर्शन कई मौकों पर अच्छा रहा है। लेकिन लीग के चौथे सीजन में जब ये दोनों टीमें आमने-सामने थीं तो पटना मैच पूरी तरह पटना के पक्ष में एकतरफा रहा। मुंबई को मुकाबले से ही बाहर करते हुए पटना ने 34-24 से जीत दर्ज की।
https://www.youtube.com/watch?v=czpDED83ua0