खेलों के प्रति बॉलीवुड का प्रेम जगजाहिर है। शाहरुख खान, अभिषेक बच्चन, अर्जुन कपूर और जॉन अब्राहम जैसे बड़े स्टार विभिन्न स्पोर्ट्स लीग की टीमों से जुड़े हैं। लेकिन अब बॉलीवुड अभिनेत्रियों के बीच स्पोर्ट्स का क्रैज तेजी से बढ़ रहा है। यही वजह है कि पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड की हीरोइन स्पोर्ट्स टीमों से जुड़ी हैं। आईये एक नजर डालते हैं ऐसी बॉलीवुड अभिनेत्रियों पर जो हैं स्पोर्ट्स टीमों की मालकिन…
जूही चावला

जूही चावला (Source: Instagram/iamjuhichawla)
भारत में क्रिकेट को लोग धर्म की तरह पूजते हैं। यही वजह है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) भारत की सबसे लोकप्रिय और सफल लीग है और अगर आप आईपीएल को फॉलो करते हैं तो ये जरूर जानते होंगे की बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की को-ओनर (सह-मालकिन) हैं। इस टीम में जूही चावला के 45 प्रतिशत शेयर हैं।
तापसी पन्नू

तापसी पन्नू (Source: Instagram/taapsee)
खेलों की शौकीन तापसी पन्नू ने हाल ही में प्रीमियर बैडमिंटन लीग में टीम खरीदने का ऐलान किया। तापसी ने पुणे सेवन एसेज नाम से टीम खरीदी है, जिसका प्रबंधन उनकी एजेंसी केआरआई देखेगी। आपको बता दें कि तापसी इस साल हॉकी पर बेस्ड फिल्म सूरमा में नजर आई थी।
प्रीति जिंटा

प्रीति जिंटा (Source: Instagram/realpz)
जूही चावला के बाद प्रीति जिंटा दूसरी अभिनेत्री हैं, जो आईपीएल में टीम की मालिक हैं। प्रीति जिंटा किंग्स इलेवन पंजाब टीम की सह मालकिन हैं और अक्सर आईपीएल में अपनी टीम को स्टेडियम में चियर करती नजर आती हैं।
सोनाक्षी सिन्हा

सोनाक्षी सिन्हा
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा भी खेलों से जुड़ी हैं। साल 2014 में उन्होंने वर्ल्ड कबड्डी लीग (डब्ल्यूकेएल) ब्रिटेन के हेयरे समूह के साथ ‘युनाइटेड सिंघ्स’ टीम को खरीदा था। ये पहली बार था जब सोनाक्षी किसी खेल कार्यक्रम से जुड़ी।
सनी लियोनी

सनी लियोनी (Source: Instagram/sunnyleone)
बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी फुटबॉल लीग ‘प्रीमियर फुटसाल’ में केरला कोबराज़ की सह मालकिन हैं। साल 2017 में सनी सह मालकिन और ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर कोच्चि की फ्रेंचाइजी केरला कोबराज से जुड़ी थी।