भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी शुभंकर डे ने सारलोरलक्स ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप में दो बार के ओलंपिक चैंपियन और 5 बार के वर्ल्ड चैंपियन लिन डान को हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया है। दुनिया के 64वें नंबर के शुभंकर ने 13वें नंबर के खिलाड़ी लिन डान को 45 मिनट में सीधे गेमों में 22-20, 21-19 से मात देकर बैडमिंटन जगत में सनसनी मचा दी। इस मैच के बाद शुभंकर खेल जगत में छा गए हैं और हर कोई इनके बारे में जानने को उत्सुक हैं। आइये जानते हैं शुभंकर डे से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें…..

शुभंकर डे (Photo: The Bridge0
25 साल के शुभंकर डे कोलकाता के रहने वाले हैं और बैंगलुरु में ट्रेनिंग करते हैं। शुभंकर ने बचपन में ही अपने पिता को खो दिया था। इसके बाद उनकी मां और बड़े भाई ने उनकी परवरिश की।

शुभंकर डे
शुभंकर अपनी बहन की वजह से बैडमिंटन के प्रति आकर्षित हुए। यही वजह रही कि शुभंकर ने 19 साल की उम्र में कोलकता छोड़ दिया और महाराष्ट्र के थाणे में अपनी बहन के साथ प्रैक्टिस करने लगे। साल 2011 में शुभंकर बेंगलुरु शिफ्ट हो गए और वहां टिम जॉन की निगरानी में कोचिंग करने लगे।

शुभंकर डे (Photo: Sportskeeda)
शुभंकर ने 20 साल की उम्र में केन्या इंटरनेशनल खिताब अपने नाम किया। ये उनके बैडमिंटन करियर का पहला इंटरनेशनल खिताब था। इसके अगले ही साल शुभंकर ने बहरीन इंटरनेशनल का खिताब जीतकर सनसनी मचा दी।

शुभंकर डे (Photo: Getty Images)
शुभंकर ने इसी साल मार्च में सोशल मीडिया पर बंगाल में ‘शुभंकर डे बैडमिंटन एकेडमी’ लांच करने का ऐलान किया। वर्तमान में शुभंकर डेनमार्क में रहते हैं और एक प्रोफेशनल स्पोर्ट्स क्लब से जुड़े हैं।

शुभंकर डे (Photo: Getty Images)
शुभंकर साल 2017 में पुर्तगाल इंटरनेशनल और आइसलैंड इंटरनेशनल का खिताब जीत चुके हैं और चीन के लिन डान को अपना आदर्श मानते हैं। शुभंकर प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) में बेंगलुरु ब्लास्टर्स की ओर से खेलते हैं।