एथलेटिक्स को दुनिया की सबसे कठिन खेल स्पर्धाओं में से एक माना जाता है। इस खेल में एक एथलीट को अपने आप को साबित करने के लिए दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ने के अलावा कम से कम समय की चुनौती का भी सामना करना पड़ता है। यही वजह है कि उसेन बोल्ट जैसे एथलीट की गिनती दुनिया के महान खिलाड़ियों में होती है। हालांकि पुरुष एथलीट की तुलना में महिला एथलीटों को अभी भी उतनी लाइमलाइट नहीं मिल पाती जिसकी वो हकदार हैं। ऐसी ही एक एथलीट हैं अमेरिका की सैंडी मॉरिस जो विश्व स्तर पर कई बड़े खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। आइये जानते हैं सैंडी मॉरिस के बारे में कुछ दिलचस्प बातें……

सैंडी मॉरिस
सैंडी मॉरिस अमेरिका की एक रिकॉर्ड होल्डर पोल वॉल्ट एथलीट हैं। सैंडी का जन्म 8 जुलाई 1992 को डाउनर्स ग्रोव, इलिनोइस में हुआ था।

सैंडी मॉरिस
सैंडी मॉरिस ने साल 2009 और 2010 में साउथ कैरोलिना हाई स्कूल लीग स्टेट पोल वॉल्ट का खिताब जीता था। मॉरिस पहली बार उस समय सुर्खियों में आई थी, जब उन्होंने 2016 में रियो ओलंपिक में पोल वॉल्ट का सिल्वर मेडल का खिताब जीता था।

सैंडी मॉरिस
सैंडी मॉरिस ने 12 मार्च 2016 को पोर्टलैंड में हुई आईएएएफ वर्ल्ड इंडोर चैंपियनशिप में 4.85 मीटर (16 फीट 3 इंच) के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। मॉरिस ने 9 सितंबर 2016 को बेल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्स में आयोजित आईएएफ डॉयमंड लीग में 5 मीटर (16 फीट 5 इंच) वॉल्ट के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया था।
सैंडी मॉरिस ने लंदन में आयोजित 2017 वर्ल्ड चैंपियनशिप में 4.75 मीटर की वॉल्ट कर सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया था। साल 2018 में मॉरिस ने आईएएएफवर्ल्ड वर्ल्ड इंडोर चैंपियनशिप में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर सनसनी मचा दी थी। इस चैंपियनशिप में उन्होंने 4.95 की वॉल्ट के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया था।

सैंडी मॉरिस
सैंडी मॉरिस की लव लाइफ काफी दिलचस्प है। मॉरिस के मंगेतर टाइरोन स्मिथ भी एक एथलीट हैं। टाइरोन एक लॉंग जंपर हैं और 3 ओलंपिक में बरमुडा का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। अगस्त 2018 में ज्यूरिख में हुई डॉयमंड लीग फाइनल मीट में उन्होंने सैंडी को प्रपोज किया था।