यूथ ओलंपिक गेम्स का 6 अक्टूबर से आगाज होने जा रहा है। इस बार यूथ ओलंपिक गेम्स का आयोजन अर्जेंटीना में हो रहा है, जो दक्षिण अमेरिकी महाद्वीप के सबसे बड़े शहरो में से एक हैं। यूथ ओलंपिक गेम्स का ये तीसरा संस्करण है, जो 6 अक्टूबर से शुरू होकर 18 अक्टूबर तक चलेगा। ऐसे में हम आपके लिए यूथ ओलंपिक गेम्स से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें लेकर आए हैं, जो शायद ही आप जानते हों…..

यूथ ओलंपिक गेम्स 2018
पहली बार यूथ ओलंपिक गेम्स का आयोजन एशिया महाद्वीप के बाहर अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में हो रहा है। इससे पहले साल 2010 में यूथ ओलंपिक सिंगापुर और 2014 में चीन के नानजिंग में हुआ था।

मस्कट ‘पंडी’
दक्षिण अमेरिका में पाये जाने वाले जानवर ‘यागुआरेते’ को यूथ ओलंपिक गेम्स 2018 का मस्कट बनाया है, जिसे ‘पंडी’ नाम दिया गया है। ‘यागुआरेते’ जगुआर से काफी मिलता-जुलता है।

भारतीय महिला हॉकी टीम
भारत के 46 खिलाड़ी अर्जेंटीना में होने वाले यूथ ओलंपिक में हिस्सा ले रहे हैं, जो 13 खेलों में चुनौती पेश करेंगे। यूथ ओलंपिक में यह भारत का सबसे बड़ा दल है।

भारतीय दल
भारत की ओर से सबसे अधिक 18 (पुरुष और महिला दोनों के 9-9) खिलाड़ी हॉकी 5 ए साइड में शामिल हैं। बता दें कि पहली बार यूथ ओलंपिक गेम्स में हॉकी 5 ए साइड फार्मेट को 2014 में शामिल किया गया था।

यूथ ओलंपिक गेम्स 2018
भारत की ओर से निशानेबाजी में 4, रिकर्व तीरंदाजी, बैडमिंटन, तैराकी, टेबल टेनिस, भारोत्तोलन, कुश्ती और रोइंग में 2-2 तथा मुक्केबाजी, जूडो और स्पोर्ट क्लाइबिंग में 1-1 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
साल 2010 में पहली बार सिंगापुर में आयोजित हुए यूथ गेम्स में भारत 6 सिल्वर और 2 ब्रॉंज मेडल जीतने में कामयाब रहा था। वहीं दूसरे यूथ ओलंपिक में भारत महज 1 सिल्वर और 1 ब्रॉंज मेडल जीत सका था।

यूथ ओलंपिक गेम्स
यूथ ओलंपिक गेम्स 2018 में 32 खेलों को शामिल किया गया है, जिसमें 206 देशों के लगभग 4000 युवा एथलीट मेडल के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे, जिसमें कोसोवो साउथ सूडान को पहली बार शामिल किया गया हैं।

स्पोर्ट क्लाइम्बिंग
यूथ ओलंपिक गेम्स 2018 में कराटे, स्पोर्ट क्लाम्बिंग, रोलर स्पीड स्केटिंग, फुटसल, एकरोबेटिक जिमनास्टिक्स, काइटबोर्डिंग, बीच हैंडबाल और बीएमएक्स फ्रीस्टाइल साइक्लिंग को पहली बार शामिल किया गया है।