बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और एक्टर रणवीर सिंह ने हाल ही में इटली में शादी रचाई। शादी के बाद दोनों भारत वापस आ चुके हैं और बुधवार को बेंगलुरु के लीला पैलेस होटल में रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया गया। इस रिसेप्शन पार्टी में करीबी रिश्तेदार और दोस्तों के अलावा खेल जगत के सितारों ने भी शिरकत की।
खेल जगत के इन सितारों में भारत की स्टार शटलर और ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु, पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले और उनकी वाइफ चेतना रामतीर्था, पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद, चीफ नेशनल कोच पुलेला गोपीचंद शामिल थे ।
भारतीय शटलर पीवी सिंधु इस पार्टी मे गुलाबी रंग की ड्रेस में नजर आईं।
P Gopichand is at #DeepVeer reception in Bengaluru@pullelagopicha1 pic.twitter.com/FHDCefvXZY
— Bangalore Times (@BangaloreTimes1) November 21, 2018
बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद भी अपनी वाइफ के साथ दीपिका-रणवीर को बधाई देने लीला पैलेस पहुंचे।
टीम इंडिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले ने भी अपनी पत्नी चेतना के साथ पार्टी में मौजूद रहे।
Former Indian cricketer Venkatesh Prasad along with his wife make an entry at #DeepVeerReception in Bengaluru. pic.twitter.com/4Npz5ky8Td
— Bangalore Times (@BangaloreTimes1) November 21, 2018