हॉलीवुड में बड़े स्तर पर लोकप्रियता हासिल करना आसान काम नहीं है, जिसके लिए यहां के अभिनेताओं और अभिनेत्रियों को काफी मेहनत करनी पड़ती है। लेकिन क्या आपको पता है कि हॉलीवुड की कई सफल अभिनेत्रियों ने अपने करियर बतौर चीयरलीडर्स शुरू किया था। इस स्टोरी के माध्यम से जाने खेलों में मनोरंजन का घालमेल करने वाली चीयरलीडर्स का काम कर चुकी 10 हॉलीवुड अभिनेत्रियों के बारे में:
मेगन फॉक्स ने साल 2001 में अपना हॉलीवुड डेब्यू किया था, उससे पहले वह मॉर्निंगसाइड अकादमी में बतौर चीयरलीडर्स के रूप में काम कर रहीं थीं। मेगन ट्रांसपरफ़ॉमर्स और निंजा टर्टल्स में काम कर चुकी हैं।
मेगन फॉक्स
हैले बेरी ने अपनी हाईस्कूल के दिनों में चीयरलीडर्स का काम कर चुकी हैं। वह बचपन में स्कूल के न्यूज़पेपर की एडिटर भी रह चुकी हैं, सन 1985 में वह मिस टीन ऑल अमेरिकन भी रह चुकी हैं। इसके अलावा मिस यूएसए में रनर अप रहीं थीं। साल 2001 में आई फिल्म मॉन्स्टर्स बॉल के लिए अकादमी अवार्ड भी पा चुकी हैं।
हैले बेरी
मिली साइरस ने फिल्मों का रुख करने से पहले टेनेसी प्रीमियर सॉसर लीग में बतौर चीयरलीडर दिख चुकी थीं। बाद में परिवार के साथ कनाडा आकर बस गयीं और संगीत और ड्रामा में पारंगत होने के बाद हॉलीवुड से जुड़ गयीं।
मिली सायरस
सांड्रा बुलक अपने स्कूली दिनों में चीयरलीडर का तौर पर काम कर चुकी हैं। 12 वर्ष की उम्र में वह जर्मनी से अपने परिवार के साथ अमेरिका आ गयीं थीं। सन 1994 में वह स्पीड फिल्म में एक्टिंग करती हुई नजर आयीं थीं, जिसके बाद उन्होंने जो कुछ किया वह इतिहास बन गया।
सांड्रा बुलक
ब्लेक के पिता अभिनेता और निर्देशक रह चुके हैं, लेकिन ब्लेक ने बतौर चीयर लीडर काम करके सभी को हैरान कर दिया। हालांकि उसके बाद वह लोकप्रिय टीवी शो गॉसिप गर्ल में अभिनय करके हर घर में जानी पहचानी हो गयीं।
ब्लैक लिवली
अपनी युवास्था में मडोना लोकप्रिय चीयर लीडर्स रह चुकी हैं। डांस की शिक्षा के लिए उन्हें यूएसए की मिशिगन यूनिवर्सिटी से स्कॉलरशिप मिली और वह अमेरिका आ गयीं। आज जिस मुकाम पर हैं वह हर कोई जानता है।
मडोना
बेर्नार्ड्स हाईस्कूल, न्यू जर्सी में सन 1960 में मेरिल स्ट्रीप चीयर लीडर के रूप में काम कर चुकी हैं। लेकिन बाद में वह हॉलीवुड की सबसे सम्मानित और प्यार पाने वाली अभिनेत्री बनीं।
मेरिल स्ट्रीप
जेसिका सिम्पसन ने अपनी जवानी में चीयर लीडर्स के तौर पर परफॉर्म कर चुकी हैं। जिसके बाद वह हॉलीवुड से जुड़ी और कई फिल्मों में नजर आयीं, इसके अलावा वह गाने भी गाती हैं।
जेसिका सिम्पसन
लोहान ने भी अपने युवास्था में चीयर लीडर्स के रूप में काम कर चुकी हैं। जबकि 3 वर्ष की उम्र में वह मॉडलिंग कर चुकी हैं। न्यूयॉर्क में पली बढ़ीं, लोहान ने सन 1998 में अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म किया।
लिंडसे लोहान
हाईस्कूल में डियाज़ चीयर लीडर्स के साथ-साथ मॉडलिंग से जुड़ गयीं थीं। जब उनकी उम्र 21 वर्ष थी, तब उन्होंने हॉलीवुड में द मास्क नाम की फिल्म से अपना डेब्यू किया।
कैमरन डियाज़