अमेरिका के फर्राटा धावक क्रिस्चियन कोलमन ने 60 मीटर की इंडोर रेस का वर्ल्ड रिकार्ड तोड़ते हुए सनसनी मचा दी है। क्रिस्चियन ने क्लेमसन यूनिवर्सिटी, साउथ कैरोलिना में 60 मीटर इंडोर रेस 6.37 सेकंड में पूरी करते हुए एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया।
इस रिकार्ड के साथ ही उन्होंने अपने ही देश के मौरिस ग्रीन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। ग्रीन ने साल 1998 में स्पेन में और साल 2001 में अटलांटा में दो बार 6.39 सेकेंड में रेस पूरी करने का रिकॉर्ड बनाया था।
रेस जीतने के बाद कोलमन ने ट्वीट करते हुए लिखा, “वर्ल्ड रिकॉर्ड 6.37 सेकंड. करियर की शानदार शुरूआत. थैंक्यू गॉड।”
WORLD RECORD!! 6.37s. Great start to my career. Thank You God pic.twitter.com/fUZQEpuPgw
— Christian Coleman (@__coleman) January 20, 2018
इससे पहले कोलमन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6.45 सेकेंड था जो उन्होंने पिछले साल यूएस इंडोर चैंपियनशिप की जीत के दौरान बनाया था। इसके बाद कोलेमन ने 100 मीटर की रेस 9.82 सेकेंड में पूरी करते हुए यूएस आउटडोर रेस का दूसरा सर्वश्रेष्ठ समय निकाला था।
गौरतलब है कि कोलमन लंदन में हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप-2017 में 100 मीटर रेस में अमेरिका के जस्टिन गैटलिन के बाद दूसरे नंबर पर रहे थे। इस रेस में कोलमन ने उसैन बोल्ट को पीछे छोड़ दिया था। बोल्ट ने 100 मीटर की रेस जहां 9.95 सेकेंड में पूरी की थी तो वहीं कोलमन ने ये रेस 9.94 सेकेंड में पूरी करते हुए सबको हैरान कर दिया था।