एशियन गेम्स में भारत को एथलेटिक्स में 400 मीटर की स्प्रिंट में मोहम्मद अनस ने 45.69 सेकंड का समय निकालकर देश को सिल्वर मेडल दिलाया है। हालांकि उन्होंने क्वालिफाइंग राउंड में 45.63 सेकंड की टाइमिंग निकालते हुए अपनी हीट में टॉप किया था। उसके बाद सेमीफाइनल में अनस ने 45.30 सेकंड का समय निकालते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। इस तरह मोहम्मद अनस देश को सिल्वर मेडल दिलाने में सफल रहे। हालांकि कतर के हसन ने 44.9 सेकंड का समय निकालकर गोल्ड मेडल जीतने में सफल रहे।
कॉमनवेल्थ खेलों में मोहम्मद अनस चौथे स्थान पर रहे थे, हालांकि वह मिल्खा सिंह का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब थे। सन् 1958 में भारतीय एथलीट मिल्खा सिंह ने कार्डिफ में हुए कॉमनवेल्थ खेलों में 440 गज की दौड़ में दक्षिण अफ्रीका के स्पेन्स को मात देकर गोल्ड मेडल अपने नाम दर्ज करवाया था। लेकिन उसके बाद इस इवेंट में भारत का कोई भी दूसरा एथलीट मेडल की रेस में नहीं पहुंचा था। यानी इस इवेंट में भारत को अभी तक सिर्फ एक मेडल ही मिला है। लेकिन गोल्ड कोस्ट में संपन्न हुए राष्ट्रकुल खेलों में भारत के मोहम्मद अनस ने सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए 60 वर्ष बाद इस इवेंट के फाइनल में जगह बनाई थी।