भारत के सफलतम निशानेबाजों में से एक जीतू राय के लिए बुरी खबर है, उन्हें टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। उनके अलावा तीन और निशानेबाजों सहित कुल सात खिलाड़ियों को इस स्कीम से विदा कर दिया गया है।
वहीं राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा को एशियाई खेलों तक की तैयारी के लिये दो लाख 40 हजार रुपये की सहायता मंजूर कर दी गई है। यह रकम उनके कोच संदीप गुप्ता के साथ अभ्यास, फिजियो और ट्रेनर की सेवाओं के अलावा उपकरण खरीदने पर खर्च होगी।
राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता विनेश फोगाट को ग्रान प्रेमियो डे एस्पाना कुश्ती टूर्नामेंट में भागीदारी के लिये 93555 रुपए दिये गए थे, जहां उन्होंने स्वर्ण पदक जीताकर इतिहास रच दिया। इसके साथ ही वह टॉप्स स्कीम में बनी हुई हैं।
साइ ने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि टॉप्स योजना के तहत निशानेबाजों के प्रदर्शन की समीक्षा की गई और जीतू राय समेत चार को इससे बाहर करने का फैसला किया गया। क्योंकि इनका हालिया प्रदर्शन आशानुरुप नहीं रहा है। इसके अलावा इन एथलीटों को एशियाई खेलों और विश्व चैम्पियनशिप के लिये टीम में जगह भी नहीं मिली है।
जीतू राय के अलावा इस स्कीम से बाहर होने वाले निशानेबाजों में यशस्विनी देसवाल, अमनप्रीत सिंह और नीरज कुमार शामिल हैं। इससे पहले गंगन नारंग को इस योजना से बाहर कर दिया गया था। जीतू ने 2014 एशियाई खेलों में पुरूषों की 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया में संपन्न हुए कॉमनवेल्थ खेल 2018 में 10 मीटर एयर पिस्टल में भी स्वर्ण पदक अपने नाम किया था।
वहीं टॉप्स ने निशानेबाज अंजुम मौदगिल को 2018 निशानेबाजी चैम्पियनशिप तक की तैयारी के लिये दो लाख 93 हजार रुपए मंजूर किए हैं। जबकि ट्रैप निशानेबाज सीमा तोमर को इटालियन ओपन ग्रीन कप में भागीदारी के लिये तीन लाख 25 हजार रुपए मंजूर किये हैं। इसके अलावा डबल ट्रैप निशानेबाज अंकुर मित्तल को इस योजना के तहत छह लाख 43 हजार रुपए मंजूर किये हैं।
साथ ही डबल ट्रैप निशानेबाज शार्दुल विहान को आठ लाख 60 हजार, पिस्टल निशानेबाज हीना सिद्धू को चार लाख 87 हजार, ट्रैप निशानेबाज लक्ष्य शेरोन को पांच लाख 51 हजार और अंगद वीर बाजवा को चार लाख 37 हजार रुपए की मदद मंजूर की है।
वहीं ट्रैक एंड फील्ड के कई एथलीटों को भी टॉप्स स्कीम से बाहर कर दिया गया है। 800 और 1500 मीटर की रनर लिली दास, शाटपुटर ओमप्रकाश करहाना, 400 मीटर के रिले धावक मोहन कुमार को भी खराब प्रदर्शन के चलते बाहर कर दिया गया है।