साल 2008 में हुए बीजिंग ओलंपिक में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाकर देश का गौरव बढ़ाने वाले शूटर अभिनव बिंद्रा एक बार फिर चर्चा में बने हुए है। शूटिंग में अपना दमखम दिखाने वाले अभिनव अब व्यवसाय के क्षेत्र में भी अपना हुनर आज़मा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र स्थित पुणे में सोमवार के दिन अभिनव ने एक अत्याधुनिक फिजियोथेरेपी और पुनर्वास केंद्र शुरू किया है जिसका नाम, अभिनव बिंद्रा टारगेटिंग परफॉर्मेंस (एबीटीपी) रखा गया है। यह केंद्र पुणे के डीपी रोड स्थित रूबी हॉल हॉस्पिटल के ठीक सामने स्थित है। इस केंद्र के आस-पास कई शूटिंग सेंटर है। मिली जानकारी के मुताबिक यह एक नॉट-फॉर-प्रॉफिट प्रोजेक्ट है और इस केंद्र का देखभाल अभिनव बिंद्रा फाउंडेशन द्वारा किया जायेगा जिसमें बजाज का भी सहयोग होगा। यह देश का पांचवां सेंटर है, इससे पहले एबीटीपी केंद्र मोहाली, दिल्ली, बेंगलुरु और भुवनेश्वर में स्थापित किया जा चुका है।

Picture Source :- TOI
इस केंद्र के बारे में बोलते हुए अभिनव ने कहा कि “खेल में तकनीक का उपयोग ना सिर्फ चोटों को मैनेज करने के लिए बल्कि उनकी रोकथाम के लिए भी किया जाता है ताकि खिलाड़ियों के प्रदर्शन में सुधार लाया जा सके।” उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि “इस सेंटर में अत्याधुनिक मशीनों का इस्तेमाल किया है ताकि चोटों पर रोकथाम लगाई जा सके।”

Picture Source :- abhinavbindrafoundation
एबीटीपी का दावा है कि इस सेंटर में हाई-टेक उपकरणों और मशीनों का इस्तेमाल एथलीट के चोटों के निवारण के लिए किया जायेगा और मशीनों द्वारा एकत्र किए गए डेटा का उपयोग एथलीटों के प्रशिक्षण के तरीकों को बेहतर बनाने में किया जायेगा। इस केंद्र में एथलीटों को परामर्श और उपचार की नि: शुल्क सुविधा प्रदान की जाएगी इसके आलावा गैर-एथलीट न्यूरोमस्कुलर और आर्थोपेडिक का उपचार करा सकेंगे। पुणे में खेल के विकास में इस केंद्र का महत्वपूर्ण योगदान होगा। अभिनव बिंद्रा के इस प्रयास से हजारों युवा एथलीट अपने सपनों को साकार कर सकेंगे।