ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में होने वाले इस साल कॉमनवेल्थ खेलों में तैराकी इवेंट में भारतीय खेमे का प्रतिनिधित्व वीरधवल, सजन प्रकाश और युवा श्रीहरि नटराज करेंगे। भारतीय स्विमिंग फेडरेशन ने इसकी घोषणा करते हुए बताया कि आयोजन समिति ने पुरुषों के सिर्फ तीन इवेंट होंगे। इसलिए महाराष्ट्र के खाडे, केरल के प्रकाश और कर्नाटक के नटराज को टीम में शामिल किया गया है। जबकि टीम के कोच के रूप में एस प्रदीप साथ में रहेंगे। एसएफआई के सचिव कमलेश नानावटी ने टीम की घोषणा की जानकारी दी।
नानावटी ने कहा कि एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने वाले तैराक संदीप सेजवाल को टीम में शामिल नहीं किया गया है। जिसकी वजह ग्लासगो में हुए इवेंट में उनको छठा स्थान का मिलना बताया जा रहा है।
नानावटी ने चुने गए खिलाड़ियों के बारे में बताया कि ग्लासगो में हुए कॉमनवेल्थ खेलों में प्रकाश और सेजवाल टीम का हिस्सा थे। इसके अलावा साल 2010 में ग्वांगझू में हुए एशियाई खेलों में पदक जीतने वाले स्विमर खाडे बीच में तहसीलदार की नौकरी करने लगे थे। लेकिन अब उन्होंने वापसी की है। यहीं नहीं उनके खेल में लगातार सुधार देखा गया है, इसलिए वह भारत के लिए एशियाई गेम्स और 2020 ओलंपिक में प्रबल दावेदार हैं। जिसके चलते उन्हें टीम में मौका दिया गया है।
जबकि युवा नटराज ने खेलो इण्डिया स्कूल गेम्स में 8 मेडल जीते हैं। जबकि सजन प्रकाश 200मीटर और 400 मीटर फ्रीस्टाइल में रियो ओलंपिक के इवेंट में भाग ले चुके हैं। इसलिए भारतीय तैराक गोल्ड कास्ट में इतिहास रच सकते हैं।