लेदर जैकेट के साथ काले रंग की टॉप पहने बियांका अपनी ड्रेसिंग सेंस की समझ को बखूबी दर्शाने के लिए पिंक कलर के स्नीकर्स पहने हुई हैं। उनका यही अंदाज़ उन्हें औरों से जुदा रखता है।
अपनी दोस्त के साथ बियांका एंड्रीस्कु का यह लुक (Picture Source: Instagram/biancaandreescu)
समुद्र तक पर शांत मुद्रा में हल्की सी मुस्कान के साथ खड़ी बियांका का स्टाइल और पहनावा उन्हें सेंसिबल बनाता है।
समुद्र तट पर बियांका का यह अंदाज़ (Picture Source: Instagram/biancaandreescu)
अपने पसंदीदा स्नीकर्स और डेनिम जैकेट के साथ गॉगल्स पहने बियांका बड़े बिंदास अंदाज़ में बैठी हुई हैं। उन्हें देख कर ऐसा लग रहा है वो किसी का इंतज़ार तो नहीं कर रही शायद।
उनके बैठने का यह तरीका (Picture Source: Instagram/biancaandreescu)
कैलिफोर्निया में एक शाम का लुप्त उठाते हुए बियांका बेहद कूल नज़र आ रही हैं। ढलते सूरज के साथ उनकी आँखों में वो सुकून नज़र आ रहा है जिसकी तलाश में वो हैं।
सूर्यास्त का आनंद लेती बियांका (Picture Source: Instagram/biancaandreescu)
ऐसा लगता है कि बियांका और उनकी पसंदीदा डेनिम जैकेट एक साथ चलते हैं, है ना ? उनकी यह खूबसूरती ही है कि नज़रे उनके तस्वीर से हटती ही नहीं।
छुट्टियों के मूड में बियांका (Picture Source: Instagram/biancaandreescu)
ग्रे डेनिम जैकेट और सफेद रंग की टीशर्ट पहने बियांका बेहद स्टाइलिश दिख रही हैं। उनका यह अंदाज़ देख कर किसी को भी उनसे लगाव हो सकता है। इसमें कोई दो राय नहीं कि उनकी अदाएं किसी को भी दीवाना बना सकती हैं।
बियांका की दिलकश अदाएं (Picture Source: Instagram/biancaandreescu)
इस फोटो को देखकर तो यही लगता है कि जैकेट से बियांका को बेहद लगाव है। इस तस्वीर में वो हल्के भूरे रंग की जैकेट और लाल रंग के बंदगले के साथ अपनी माँ के बगल खड़ी नज़र आ रही हैं।
अपनी माँ के साथ बियांका (Picture Source: Instagram/biancaandreescu)