पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने भारतीय टेनिस की सनसनी सानिया मिर्जा के साथ साल 2010 में शादी कर ली थी। इसके बाद अगले तीन सालों तक दोनों के बीच सिर्फ इश्क- मोहब्बत के किस्से सुनने को मिले। लेकिन इसी बीच साल 2013 में एक ऐसी बात सुनने को मिली जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी। दरअसल ये सुनने को मिला कि सानिया शोएब से तलाक लेना चाहती हैं।
खबरों के मुताबिक उन्हें तलाक लेने के लिए दक्षिण फिल्मों के अभिनेता राम चरन तेजा ने उकसाया था। इन्हीं दिनों में सानिया ने दिल्ली में अपने दोस्तों को एक पार्टी दी। लेकिन इस पार्टी में शामिल होने को शोएब मलिक नहीं पहुंचे बावजूद इसके की वह उस समय क्रिकेट भी नहीं खेल रहे थे। इन्हीं दिनों सानिया को तेलंगाना राज्य का ब्रांड एम्बेस्डर बनाया गया था। रामचरन के साथ सानिया कई ईवेंट में एकसाथ देखी गईं जिनमें सलमान खान की बहन अंकिता की शादी भी शामिल है। हालांकि, इसके बाद ये बात पता नहीं चल सकी कि इन अफवाहों में कितनी सच्चाई थी। जो भी हो सच ये है कि सानिया और शोएब आज भी साथ हैं और एक दूसरे का निजी जिंदगी में सहयोग कर रहे हैं।
रामचरन तेलगु एक्टर चिरंजीवि के बेटे हैं। उनकी दो बहने हैं। चरण की शादी साल 2012 में सुरेखा कोनिडेला से हो गई थी। वहीं सानिया मिर्जा के पति शोएब मलिक की बात करें तो उनका भी शादी के पहले शयाली भगत नाम की एक मॉडल- कम एक्ट्रेस के साथ अफेयर रहा था। लेकिन सानिया के साथ शादी के बाद उनका नाम और किसी से नहीं जुड़ा। पाकिस्तान के धाकड़ क्रिकेटरों में से एक शोएब मलिक साल 1999 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सक्रिय हैं।