टेनिस की गिनती दुनिया के मशहूर खेलों में होती है। इसकी एक बड़ी वजह रोजर फेडरर और राफेल नडाल जैसे खिलाड़ी हैं, जो पूरी दुनिया में अपने शानदार खेल की वजह से जाने जाते हैं। ये खिलाड़ी एक तरफ जहां ग्रैंड स्लैम विजेता के तौर पर हजारों डॉलर की राशि जीतते हैं, वहीं दूसरी तरफ विज्ञापन से भी इन खिलाड़ियों की काफी कमाई होती है। तो आईये जानते हैं साल 2018 के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप 5 टेनिस खिलाड़ियों के बारे में…….
5. एंडी मरे
दो बार के ग्रैंड स्लैम विजेता एंडी मरे साल 2018 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टेनिस खिलाड़ियों में पांचवे स्थान पर हैं। मरे जून 2017 से 2018 तक लगभग 28.8 मिलियन डॉलर की कमाई कर चुके हैं। इसमें एडिडास के साथ 5 साल के लिए की गई 30 मिलियन डॉलर की डील भी शामिल हैं।
4. नोवाक जोकोविच
सर्बिया के टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। पिछले एक साल में जोकोविच ने टेनिस और विज्ञापन से 23.5 मिलियन डॉलर की कमाई की है। विज्ञापन के अलावा जोकोविच को साल 2015 में यूनिसेफ ने एंबेस्डर चुना था।
3. केई निशिकोरी
साल 2018 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टेनिस खिलाड़ियों में जापान के केई निशिकोरी तीसरे स्थान पर हैं। निशिकोरी इस साल 34.6 मिलियन डॉलर की कमाई कर चुके हैं। इसमें टैग ह्यूर और डेल्टा एयरलाइंस जैसे ब्रांड के विज्ञापन की कमाई भी शामिल हैं।
2. राफेल नडाल
क्ले कोर्ट के बादशाह राफेल नडाल इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। नडाल पिछले साल जून से जून 2018 तक ग्रैंड स्लैम और विज्ञापनों से 41.4 मिलियन डॉलर की कमाई की है। बता दें कि राफेल नडाल किया मोटर्स और नाइकी को एंडोर्स करते हैं।
1. रोजर फेडरर
मौजूदा समय में स्विस टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टेनिस खिलाड़ी हैं। फेडरर ने पिछले साल जुलाई से जून 2018 तक 77.2 मिलियन डॉलर कमाए हैं, जिसमें रोलैक्स और नाइकी जैसी बड़ी कंपनियों के साथ विज्ञापन करार शामिल हैं।