टेनिस का खेल भी दुनिया के सबसे लोकप्रिय खेलों में गिना जाता है। टेनिस खिलाड़ियों की लोकप्रियता भी किसी सुपरस्टार से कम नहीं होती। अगर महिला टेनिस की बात करें तो ये महिला खिलाड़ी अपने खेल से हटकर खूबसूरती और ग्लैमर में मॉ़डल्स तक को टक्कर दे सकती हैं। तो आइए दुनिया की कुछ हसीन महिला टेनिस प्लेयर्स के बारे में जानते हैं।
मारिया शारापोवा: टेनिस में जब भी खूबसूरती की जिक्र होता है मारिया शारापोवा का नाम सबसे पहले आता है। रूस की यह सुंदरी अपनी बला की खूबसूरती के लिए अलावा अपने शानदार खेल से भी लोगों के दिलों पर राज करती है।
केमिला जॉर्जी : इटली की इस 23 वर्षीय बाला ने टेनिस कोर्ट में अपनी खूबसूरती के झंडे गाड़ना शुरू कर दिये हैं। हालांकि केमिला को उनके खेल से ज्यादा चर्चा उनकी खूबसूरती के लिए ही मिली है, मगर वह बीच में बीच उलटफेर करती रहती हैं।
डोमनिका सिबुल्कोवा : स्लोवाकिया की इस सुंदरी ने 2006 में टेनिस का दामन थामा। बला की खूबसूरत इस खिलाड़ी ने अपनी खूबसूरती से कई दर्शकों को घायल किया है।
सानिया मिर्जा : भारतीय सनसनी सानिया मिर्जा की खूबसूरती की चर्चा उनके टेनिस रैकेट उठाने के साथ ही शुरू हो गई थी। उन्होंने बहुत ही कम समय में अपने शानदार खेल और अपनी खूबसूरती से दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया।
कैरोलीन वोजनियाकी : डेनमार्क की इस टेनिस बाला ने अपने शानदार खेल के अलावा अपनी बेहतरीन फिगर से भी लोगों के दिल में जगह बनाई। कैरोलीन 2009 और 2014 में यूएस ओपन के फाइनल तक भी पहुंची।
एना इवानोविक : अगर मारिया शारापोवा के बाद अगर किसी महिला टेनिस प्लेयर की खूबसूरती की चर्चा सबसे ज्यादा होती है तो वह हैं एना इवानोविक। खूबसूरती और खेल दोनों में ही एना का कोई जवाब नहीं है। 2008 में एना फ्रेंच ओपन खिताब पर कब्जा जमाने के लिए अलावा नंबर 1 रैंकिंग पर भी अपना कब्जा जमाया था।