वर्तमान में भारत की नंबर 1 महिला एकल टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना अपने बेहतरीन खेल की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं। कुनपिंग टेनिस ओपन के पहले दौर के मुकाबले में भारत की शीर्ष महिला एकल खिलाड़ी अंकिता ने साल 2011 के अमेरिकी ओपन चैम्पियन समांथा स्टोसुर को हराकर अपने करियर की सबसे बड़ी जीत हासिल की और दूसरे दौर में प्रवेश किया। एकल और युगल दोनों में सफलता हासिल करने वाली अंकिता से देशवासियों को डब्ल्यूटीए प्रतियोगिता में चैंपियन बनने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। सानिया मिर्जा के नक्शेकदम पर चलते हुए अंकिता ने लगातार अपने बेहतर प्रदर्शन से अपनी रैंकिंग में सुधार किया है। यहाँ हम एक नज़र डालेंगे उनसे जुड़ी उन बातों पर जिन्हें जानकर आपको गर्व होगा।
शौक को जुनून में बदला

Picture Source:- kreedon.com
कश्मीरी मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाली अंकिता का जन्म अहमदाबाद में हुआ था। पांच वर्ष की आयु से टेनिस खेलने वाली अंकिता ने ‘फ्यूचर किड्स कॉम्पिटिशन’ में महज 8 वर्ष की आयु में 14 वर्ष की विरोधी को हरा कर यह साबित कर दिया था कि वो आगे चलकर इस खेल में देश का नाम रोशन करेंगी। टेनिस के प्रति उनका शौक जुनून में बदला और अपने इस सपने को पूरा करने के लिए वो महाराष्ट्र स्थित पुणे के जिमखाना में कोच हेमंत बेंद्रे की देख रेख में प्रशिक्षण लेने लगी। समय रहते वो इस खेल में इतनी निपुर्ण हो गई कि बेहद कम समय में शीर्ष पायदान पर जा पहुंची।
सानिया मिर्जा के साथ अंकिता

Picture Source:- thehindu.com
कहा जाता है कि खेल में प्रोत्साहन और प्रेरणा बेहद मायने रखती है। सफल होने के लिए मेंटॉर की जरुरत पड़ती है। सानिया मिर्ज़ा को अपना रोल मॉडल मानने वाली अंकिता राफेल नडाल, रोजर फेडरर और सेरेना विलियम्स से भी प्रेरणा लेती है। एक मौके पर टेनिस कोर्ट में हुई सानिया से मुलाकात के दौरान ली गई इस तस्वीर में वो सानिया के साथ खड़ी नज़र आई। दोनों को एक साथ देखकर ऐसा लग रहा था मानो दोनों की नज़रें पदक जीतने के लिए उत्साहित दिख रही हैं।
दुनिया मानती है अंकिता के हुनर का लोहा

Picture Source:- Instagram/ankitaraina_official
26 वर्षीय अंकिता ने साल 2012 में नई दिल्ली में अपना पहला पेशेवर एकल खिताब जीता था। अपने बेहतर प्रदर्शन की वजह से उन्होंने अप्रैल 2018 में विश्व की 181वीं रैंकिंग हासिल की। इस तरह वो टॉप 200 महिला रैंकिंग में अपना नाम दर्ज कराने वाली 5वीं भारतीय महिला खिलाड़ी बनी। इसके अलावा उन्होंने साल 2018 में इंडोनेशिया के जकार्ता में हुए एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया। हाल ही में कुनमिंग ओपन में पूर्व यूएस ओपन चैंपियन सामंथा स्टोसुर को हराकर उन्होंने सबसे बड़ी जीत दर्ज की। इस तरह अंकिता अपने हुनर का लोहा मनवाने में कामयाब हो रही हैं।
अंकिता को यात्रा करना बेहद पसंद है

Picture Source:- Instagram/ankitaraina_official
हमारे और आपकी की तरह अंकिता को भी यात्रा करना बेहद पसंद है। खूबसूरत वादियों के नजारों को देखना उन्हें खूब भाता है। वो अपने फुर्सत के क्षणों में फ़िल्में देखना या दोस्तों के साथ नई जगहों पर जाना भी पसंद करती हैं। खासतौर पर ट्रेन से सफ़र करना उन्हें अच्छा लगता है।
पेंटिंग भी करती हैं अंकिता

Picture Source:- Instagram/ankitaraina_official
फिल्मों और यात्रा के अलावा अंकिता को पेंटिंग करना बेहद पसंद है। अक्सर जब भी उन्हें मौका मिलता है तब वो हाथों में पेंट ब्रश लिए पेंटिंग में अपना हुनर दिखाने की कोशिश करने लगती हैं। जैसा कि इस तस्वीर में उन्हें एक शानदार पेंटिंग बनाते देखा जा सकता है।
उनका पसंदीदा व्यंजन रोगन जोश उनका पसंदीदा व्यंजन है जिसे बहुत सारे प्याज और टमाटर के साथ पकाया जाता है। दुर्भाग्य से, वो अपने सख्त डाइट के चलते इस स्वादिष्ट व्यंजन का लुफ्त नहीं उठा पाती। अंकिता अपनी फिटनेस और डाइट का बखूबी ख्याल रखती हैं।
इसे भी पढ़े :– टेनिस में करियर बनाना चाहते हैं तो अपने आपको ऐसे रखें फिट