मुंबई में लगातार तेज बारिश के चलते बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है। जहां सड़कें नदी बन चुकी हैं, वहीं बारिश का पानी घरों तक जा पहुंचा है। राज्य की आपदा प्रबंधन टीम और मुंबई महानगरपालिका अलर्ट पर हैं। इस बारिश की वजह से न सिर्फ आम जिंदगी प्रभावित हुई है बल्कि सेलिब्रेटी भी काफी मुश्किल हालात से गुजर रहे हैं। जहां लोग बारिश से बचने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं, वहीं फिल्म एक्ट्रेस लारा दत्ता ने पानी रोकने के लिए एक अलग ही तरीका अपनाया है।
उन्होंने अपने पति महेश भूपति के तौलिये को दरवाजे पर बिछा दिया ताकि पानी घर के अंदर न घुस सके। लारा केवल यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने इस जुगाड़ को एक तस्वीर के साथ ट्विटर पर शेयर किया। ट्वीट में लारा ने कैप्शन में लिखा- मैंने विंबल्डन, यूएस ओपन, ऑस्ट्रेलियन ओपन और फ्रेंच ओपन के तौलियों का सदुपयोग किया।
Putting our Wimbledon,US Open, Aus Open &French Open towels to good use! @Maheshbhupathi #MumbaiRain.Stay safe & indoors if possible folks! pic.twitter.com/uEV30SPfT5
— Lara Dutta Bhupathi (@LaraDutta) August 29, 2017
इस ट्वीट को देखने के बाद महेश भूपति ने गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा- तुम मुझसे मजाक कर रही हो! यह मेरी सालों की मेहनत है।
Are u kidding me !!!! That’s years of hard work https://t.co/3ihImzbOWa
— Mahesh Bhupathi (@Maheshbhupathi) August 29, 2017
बस फिर क्या था! लारा के इस हरकत को देख लोगों ने ट्विटर पर ही मजे लेने शुरू कर दिए। आइये देखते हैं कुछ मजेदार ट्ववीट्स को :
Perfect example of ghar me raj humesa sirf biwi ka chalta he. Hote honge US, French Open & Wimbledon champ lekin ghar me sirf ek patti!
— AB Marc (@AyaanMarc) August 29, 2017
Lara shud use the towels dat she used for her hit movies.oops! there weren’t any Classic example of bimbos
— Bhagyashree Pancholy (@mangopeace) August 29, 2017