स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को डेट करना चाहते थे। ये खुलासा किया है जोकोविच की ही एक्स गर्लफ्रेंड ने। जोकोविच पहले भी कई बार दीपिका पादुकोण से मिल चुके हैं और वो उनको डेट करना चाहते थे।
डेली मेल की रिपोर्ट की मानें तो सर्बियन टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच की एक्स-गर्लफ्रेंड नताशा बेकवालाक ने साफ तौर पर कहा है कि नोवाक बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को डेट करने में ज्यादा खुश होते। जोकोविच और नताशा 2011-14 तक रिलेशनशिप में रहे थे। इस दौरान नोवाक जेलेना रिस्टिक को भी डेट कर रहे थे। बाद में साल 2014 में जोकोविच का नताशा से ब्रेकअप हो गया और उन्होंने जेलेना से शादी कर ली।
गौरतलब है कि हाल ही में जोकोविच और उनकी बीवी जेलेना का एक वीडियो भी वायरल हो गया था, जिसमें वो दोनों आपस में तू तू-मैं मैं कर रहे थे। जोकोविच की बीवी ने उनका प्रैक्टिस करते हुए एक वीडियो बनाया था, जिसे लेकर जोकोविच खफा हो गए। इस वीडियो के सामने आने के बाद एक कमेंट्रेटर ने ये तक कह दिया था कि नोवाक जोकोविच टेनिस के टाइगर वुड्स हैं। इसके बाद ही नोवाक की एक्स गर्लफ्रेंड की टिप्पणी भी आई, जिसमें उन्होंने बताया कि जोकोविच किस तरह दीपिका पादुकोण के लिए दीवाने थे।
जोकोविच और दीपिका पादुकोण की पिछले साल मार्च में मुलाकात हुई थी, जो काफी चर्चा में रही थी। इसके अलावा भी दोनों कई बार अलग-अलग कार्यक्रमों में साथ देखे जा चुके थे। अब जोकोविच की ये ख्वाहिश सामने आने के बाद जाहिर है कि दीपिका पादुकोण के जादू से बचना आसान नहीं है।