टेनिस कोर्ट में अपनी अजीबोगरीब हरकतों के लिए हमेशा चर्चा में रहने वाले टेनिस स्टार निक कार्गियोस पर पिछले साल अक्टूबर में आठ हफ्ते का बैन लगा दिया गया था। ये 26 साल बाद पहला मौका था जब एटीपी ने किसी खिलाड़ी पर बैन लगाया हो। इसके अलावा कार्गियोस पर 25,000 डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया। 21 साल के युवा खिलाड़ी कार्गियोस ने एक टेनिस मैच के दौरान खुद रिटर्न नहीं खेला और बिना किसी बात के सीधे जाकर अंपायर से उलझ पड़े। हालांकि, ये पहला मामला नहीं है जब वह उलझने के लिए विवादों में आए हों बल्कि इसके पहले भी वह विपक्षी खिलाड़ियों और अंपायरों से झगड़ चुके हैं। ये कार्यावाई करने के बाद एटीपी ने कहा था, “किर्गियोस टैलेंटेड प्लेयर हैं। लेकिन उनका व्यवहार खराब होता जा रहा है।” इसके अलावा एटीपी ने ये भी कहा था कि वह किसी अच्छे स्पोर्ट्स साइकोलॉजिस्ट से इलाज कराएं।
साल 2015 में विंबल्डन के दौरान कार्गियोस अंपायर से सीधे झगड़ गए थे। उन्होंने अंपायर से कहा था, ‘क्या तुम ऊंचाई पर बैठने की वजह से खुद को ज्यादा ताकतवर समझते हो।’ इसके बाद वह पूरे मैच के दौरान गालियां देते रहे। हालांकि मुकाबले के बाद उन्होंने कहा था कि वह खुद को गालियां दे रहे थे, अंपायर को नहीं। तब उन्हें एटीपी से फटकार लगी थी। साल 2016 में एक मैच के दौरान कार्गियोस ने चेयर अंपायर के पास जाकर कहा था, ‘मैच खत्म करो, मैं घर जाना चाहता हूं।’ एक बार तो बीच मैच में ही कार्गियोस सो गए थे। कार्गियोस का बैठने का अंदाज भी बड़ा अजीबोगरीब रहता था।
पिछले साल कनाडा ओपन के एक मुकाबले में कार्गियोस ने प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी स्टैनिस्लास वावरिंका की गर्लफ्रेंड पर गंदे और भद्दे कमेंट्स किए थे। उन्होंने वावरिंका के पास जाकर कहा था कि उनकी गर्लफ्रेंड का दूसरे टेनिस खिलाड़ियों से शारीरिक संबंध है। कार्गियोस ने अबतक प्राइज मनी से करीब 23 करोड़ रुपए की कमाई की है। वहीं, खराब व्यवहार के कारण वे एक करोड़ रुपए तक का जुर्माना भी दे चुके हैं।