जर्मनी के महान टेनिस खिलाड़ी बोरिस बेकर का मानना है कि रोजर फेडरर और रफेल नडाल जैसे खिलाड़ियों में अब भी काफी खेल बचा है जो उम्र और चोटों से जूझने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ओपन के फाइनल में पहुंचे और फिर फेडरर ने खिताब जीता।
बेकर ने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया ओपन की शुरूआत से पहले सभी पूछ रहे थे कि वे कहां तक जाएंगे। टूर्नामेंट के बाद उन्होंने दिखाया कि वे शीर्ष तक जा सकते हैं। मेलबर्न में फेडरर जिस तरह खेला वह दर्शाता है कि अब भी उनमें दम है और यह नडाल के लिए भी सही है। ’’ बेकर ने कहा कि फेडरर ने 18 ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने को बिलकुल आसान बना दिया। उन्होंने कहा, ‘‘18 ग्रैंडस्लैम खिताब जीतना बड़ी बात है। ऐसा कौन करता है। लेकिन फेडरर ने इसे कितना आसान बना दिया।’’