दिग्गज़ खिलाड़ी रोजर फेडरर ने अपने शानदार खेल के बदौलत इंडियस वेल्स ओपन के खिताब पर पांचवी बार कब्ज़ा जमाया । फेडरर ने उन्हीं के देश के एक अन्य स्विस खिलाड़ी स्टेन वावरिंका को हरा यह कारनामा कर दिखाया। टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में फेडरर ने स्टेन वावरिंका को 6-4, 7-5 से हराकर रिकार्ड की बराबरी करते हुए पांचवीं बार एटीपी इंडियन वेल्स मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता। साल 2016 में 6 महीने तक चोटिल रहने वाले फेडरर ने घुटने के ऑपरेशन के बाद वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन में शानदार जीत के साथ आगाज़ किया था। इस दौरान नडाल को हरा उन्होंने अपना18 वां ग्रैंड स्लैम का खिताब जीता था। इसके बाद से फेडरर ने कभी मुड़कर पीछे नहीं देखा। और इंडियन वेल्स ओपन के फाइनल में दोनों स्विस खिलाड़ियों में से एक बार फिर फेडरर ने बाज़ी मारी।
ऑल स्विस फाइनल में जीत के साथ फेडरर ने यहां नोवाक जोकोविच के पांच खिताब की बराबरी की। इससे पहले फेडरर ने यहां 2004, 2005, 2006 और 2012 में खिताब जीता था।
जीत के बाद फेडरर ने कहा, “यह सप्ताह काफी संघर्ष भरा रहा है, “मैं अभी भी वापसी पर हूँ, मुझे उम्मीद है कि मेरा शरीर मुझे अपना खेल जारी रखने की इजाज़त देगा। मैं बहुत दुखी था जब मैं पिछले साल यहां नहीं आ पाया । यहाँ दुबारा होना बहुत ही ख़ूबसूरत एहसास है। यह मेरे पसंदीदा टूर्नामेंट में से एक है ,मैं यहां पहली बार 17 साल पहले आया था। यहाँ होना और एक बार फिर चैंपियन बनना एक अद्भुत भावना है। “