टेनिस के दिग्गज़ खिलाड़ी रोजर फेडरर ने अपने शानदार खेल के बदौलत इंडियन वेल्स के फाइनल में जगह बना ली है। फेडरर का अगला मुकाबला उन्हीं के देश के एक अन्य स्विस खिलाड़ी स्टेन वावरिंका से होगा। 18 बार ग्रैंडस्लैम और चार बार के चैंपियन फेडरर ने सेमीफाइनल मुकाबले में अमेरिका के जैक सॉक को 6-1, 7-6 (4) से मात देकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया। वहीं वावरिंका ने स्पेन के पाब्लो कैरिनो बुस्ता को 6-3, 6-2 से मात दी ।
बता दें कि चार बार के चैंपियन रॉजर फेडरर बगैर खेले इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गए थे। दरअसल ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी निक किर्गियोस फूड प्वाइजनिंग के चलते कोर्ट में नहीं उतरे और इससे फेडरर को वॉकओवर मिल गया। दूसरी ओर पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे तीसरी वरीय वावरिंका ने क्वॉर्टर फाइनल में आॅस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम को तीन सेट के मुकाबले में 6-4, 4-6, 7-6 से हराया था।
क्या फाइनल में वही करिश्मा दोहराएंगे फेडरर ?
खिताबी मुकाबले के लिए भिड़ने वाले दोनों खिलाड़ी पहले भी आमने सामने हो चुके हैं। फेडरर और वावरिंका का करियर रिकॉर्ड 19-3 का है। हाल ही में हुए ऑस्ट्रेलियाई ओपन में फेडरर ने पांच सेट तक चले सेमीफाइनल मुकाबले में जीत हासिल की थी। रविवार को होने वाले मुकाबले में हाल में जीत गए दो ग्रैंड स्लैम के विजेता एक बार फिर आमने सामने होंगे । फेडरर ने हाल ही में ऑस्ट्रेलियन ओपन ग्रैंड स्लैम वहीं वावरिंका 2016 में यूएस ओपन का खिताब जीत चुकें हैं।
वावरिंका के गुरु रह चुकें हैं फेडरर
एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक स्टेन वावरिंका को जब टेनिस खेलने का शौक लगा तो वह फेडरर उनके गुरु हुआ करते थे। जी हाँ एक समय पर फेडरर वावरिंका को टेनिस खेलने के गुर सिखा चुकें हैं। उस दौरान वावरिंका प्रोफेशनल प्लेयर नहीं थे। लेकिन जैसे ही स्विस के यह दोनों खिलाड़ी टेनिस के कोर्ट पर आमने सामने आए तो एक दूसरे के कड़े प्रतिद्वंदी बन गए।