रूस की मारिया शारापोवा का ऑस्ट्रेलियन ओपन में विजयी अभियान जारी है। दूसरे दौर में शारापोवा ने लताविया की अनास्तासिया सेवास्तोवा को हराया। 2008 की आस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन शारापोवा को ये मैच अपने नाम करने में ज्यादा मशक्कत नहीं करना पड़ा। हालांकि, चिलचिलाती धूप में जरुर शारापोवा को पसीना बहाना पड़ा। शारापोवा ने सीधे दो सेटों में सेवास्तोवा को 6-1, 7-6 से मात दी।
इससे पहले इन दोनों खिलाड़ियों का सामना यूएस ओपन के प्रीक्वार्टरफाइनल में हुआ था। जहां शारापोवा को सेवास्तोवा ने हराकर बड़ा उलटफेर किया था। मुकाबले के शारापोवा ने कहा, “आप देख सकते हैं कि यहां काफी गर्मी है। मैंने ऐसी खिलाड़ी को सिर्फ दो सेट में ही काम तमाम किया। जो अतीत में मुझे परेशान कर रही थी। अब ऑस्ट्रेलियन ओपन का तीसरा दौर है। मुझे लगता है कि इस जीत के बाद मैं खुश होने की हकदार हूं।”
अब अगले दौर में शारापोवा को सामना डिफेंडिंग चैंपियन एंजेलिक कर्बर और डोना वेकिच के विजेता से होगा। उधर, एक अन्य मुकाबले में फ्रांस की आठवीं वरीयता प्राप्त कैरोलिन को मैच जीतने में एड़ी की चोटी लगानी पड़ी। कैरोलिन का मुकाबला चेक गणराज्य की युवा मार्केता वोंद्रोसोवा से था। तीन सेट तक चले इस कड़े मुकाबले में कैरोलिन 6-7, 6-2, 8-6 से जीत दर्ज करने में सफल रहीं। उन्हें अगले दौर में तीसरी वरीय मुगुरुजा से भिड़ना पड़ सकता है।
वहीं, ब्रिटेन की योहाना कोंटा को अमेरिका की बर्नार्डा पेरा के खिलाफ 4-6, 5-7 से हार का सामना करना पड़ा। पोलैंड की 26वीं वरीय रदवांस्का को भी तीन सेट तक जूझना पड़ा। पहला सेट गंवाने के बाद रदवांस्का ने वापसी करते हुए यूक्रेन की लेसिया सुरेंको को 2-6, 7-5, 6-3 से हराया।