15 महीने बाद वापसी कर रही विश्व की पूर्व नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने जीत के साथ टेनिस कोर्ट में अपना आगाज़ किया है। रूस की इस स्टार खिलाड़ी ने स्टुटगार्ट ग्रांप्री को पहले दौर में इटली की खिलाड़ी रॉबर्टा विंसी को 7-5, 6-3 से मात दे दी। ग़ौरतलब है कि शारापोवा को इस टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड के द्वारा एंट्री मिली थी क्योंकि प्रतिबंधित दवाओं के सेवन करने के कारण उन पर 2 साल का बैन लगाया गया था लेकिन बाद में शारापोवा को इसमें रियायत देते हुए उसे 15 महीने का कर दिया गया था।
स्टुटगार्ट क्ले कोर्ट की अगर बात करें तो 30 वर्षीय शारापोवा का यहाँ हमेशा दबदबा कायम रहा है। साल 2012, 2013 और 2014 में ख़िताब जीतते हुए वो यहाँ जीत की हैट्रिक लगा चुकीं हैं। लंबे वक़्त के बाद कोर्ट में वापसी कर रहीं शारापोवा मैच के शुरूआती समय में थोड़ा नर्वस ज़रूर थी लेकिन बाद में वो अपने लय में दिखाई दीं और अपने जाने-माने अंदाज़ में मैच में फतह हासिल की। अब दूसरे दौरे में शारापोवा का मुकाबला हमवतन रूसी खिलाड़ी एकतेरीना माकारोवा से होना है।
हालांकि शारापोवा के फ्रेंच ओपन में खेलने को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। इस टूर्नामेंट में वो खेलेंगी या नहीं इस बात पर 16 मई को फैसला सुनाया जाएगा जिसमें वाइल्ड कार्ड की एंट्री की घोषणा की जाएगी। फ्रांस टेनिस महासंघ के अध्यक्ष बर्नाड गिउडिसेली ने इस बाबत कहा है कि फेसबुक पर इसकी घोषणा से पहले वह शारापोवा से मुलाकात करेंगे। आपको बता दें इस बार फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट की इनामी राशि को 12 प्रतिशत बढ़ाकार 3.6 करोड़ यूरो (3.05 पाउंड) कर दिया गया है।