दो बार की चैंपियन पेट्रा क्वितोवा और पूर्व विम्बलडन विजेता मारिया शारापोवा जारी टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में ही हारकर बाहर हो गई हैं। आठवीं वरीयता प्राप्त क्वितोवा को बेलारूस की एलियाकसांड्रा जो दुनिया की 50 नंबर की खिलाड़ी हैं ने 6-4, 4-6, 6-0 से मात देकर एकतरफा जीत दर्ज की। इसके साथ ही इन दोनों दिग्गजों का सफर इस बार विम्बलडन में पहले ही राउंड में समाप्त हो गया है।
A day of shocks continues…
Qualifier @VDiatchenko has a day to remember at #Wimbledon by beating Maria Sharapova 6-7(3), 7-6(3), 6-4 pic.twitter.com/TKUc5zvtcl
— Wimbledon (@Wimbledon) July 3, 2018
रूस की मारिया शारापोवा इस बार टूर्नामेंट के सबसे बड़े उलटफेर का शिकार हुईं हैं, जहां उन्हें अपने ही देश की विटालिया डियाटेचंको ने 6-7 (3-7) 7-6 (7-3) 6-4 सीधे सेटों में मात दी। विटालिया मौजूदा समय में दुनिया की 132 वीं रैंक टेनिस खिलाड़ी हैं। जबकि ऐसा पहली बार हुआ है, जब शारापोवा पहले ही मुकाबले में विम्बलडन में हारकर बाहर हो गई हैं।
Another stunning first round upset on day two. #Wimbledonhttps://t.co/1UdKunkEnd
— Wimbledon (@Wimbledon) July 3, 2018
वहीं सिमोना हालेप और गार्बाइन मुगुरुजा ने अपने अभियान की शानदार शुरूआत करते हुए अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले राउंड में प्रवेश किया। सिमोना ने जापान की कुरुमी नारा को 6-2, 6-3 से मात दिया तो मुगुरुजा ने ब्रिटेन की नाओमी ब्रॉडी को सीधे सेटों में 6-2, 6-7 से मात दिया।
वहीं पुरूषों में राफेल नडाल, ज्वरेव और डेल पोत्रो अपने मुकाबले जीतकर अगले राउंड में पहुंच गए हैं।